Rajasthan
धूम-धड़ाके से होगी गणपति की एंट्री, 9वीं बार वर्ल्ड रिकॉर्ड की है तैयारी#Local18 – News18 हिंदी

- September 14, 2023, 13:54 IST
- News18 Rajasthan
गुजरात के जामनगर में दगडू सेठ गणपति महोत्सव एकमात्र ऐसा गणपति महोत्सव है, जिसका नाम एक बार नहीं, बल्कि आठ बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है. इतना ही नहीं इस साल 9वीं बार रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है. जामनगर में दगडू सेठ गणेश उत्सव की ओर से कागज, समुद्री रेत का उपयोग