60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले के बीच शिल्पा शेट्टी के बास्टियन दादर पर IT का छापा, इनकम टैक्स विभाग ने की तलाशी

Last Updated:December 17, 2025, 16:15 IST
शिल्पा शेट्टी के दादर वाले बास्टियन रेस्टोरेंट में इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी है. उनके रेस्टोरेंट में पुलिस आईटी की टीम ने तलाशी अभियान चलाया. एक दिन पहले ही बास्टियन की बेंगलुरु ब्रांच के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. कर्नाटक पुलिस ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की.
शिल्पा शेट्टी बास्टियन में फोटो के लिए पोज देते हुए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @theshilpashetty)
मुंबई. इनकम टैक्स विभाग ने 17 दिसंबर बुधवार को मुंबई के दादर इलाके में शिल्पा शेट्टी के बास्टियन रेस्टोरेंट पर छापा मारा. CNN- के मुताबिक, बुधवार सुबह रेस्टोरेंट में तलाशी अभियान चलाया गया और फिलहाल अधिक जानकारी का इंतजार है. बास्टिन के मालिक शिल्पा शेट्टी और रेस्टोरेंट बिजेनेसमैन रंजीत बिंद्रा हैं. साल 2016 में शुरू हुई ये रेस्तरां चैन सी-फूड्स के लिए पॉपुलर है. दिलचस्प बात यह है कि एक दिन पहले ही बेंगलुरु पुलिस ने भी बास्टियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
आरोप है कि शिल्पा शेट्टी के स्वामित्व वाले इस रेस्टोरेंट में तय समय के बाद भी संचालन किया गया और देर रात पार्टी की अनुमति दी गई, जो नियमों का उल्लंघन है. यह मामला कर्नाटक पुलिस एक्ट की धारा 103 के तहत स्वतः संज्ञान लेकर दर्ज किया गया. एफआईआर क्यूबन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई क्योंकि बास्टियन सेंट मार्क्स रोड पर स्थित है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 दिसंबर को रात 1.30 बजे तक बास्टियन लोगों के लिए खुला रहा, जो तय समय से ज्यादा है. पुलिस ने नियमों के उल्लंघन के मामले में रेस्टोरेंट के मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज किया है. हालांकि, शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में सभी आरोपों से इनकार किया और लिखा, “हम इन बेबुनियाद और प्रेरित आरोपों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं. जिन मुद्दों को उठाया जा रहा है, उन्हें बिना किसी कानूनी आधार के आपराधिक रंग दिया जा रहा है.”
View this post on Instagram



