राजस्थान में फिर मचा बवाल, नैनवा में दलित लड़की के अपहरण केस ने फूलाई पुलिस की सांसें, हिन्दू संगठन उखड़े

बूंदी. राजस्थान में चल रहा बवाल-दर-बवाल का दौर अभी थमा नहीं है. अब बूंदी जिले के नैनवां कस्बे में दलित समाज की एक युवती के अपरहण केस को लेकर बवाल मच गया है. इस अपहरण केस से आक्रोशित सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर आज नैनवां कस्बा पूरी तरह से बंद है. इस बंद को कस्बे के सभी व्यापार संगठनों ने भी समर्थन दिया है. इसके चलते सुबह से ही कस्बे में कोई दुकान नहीं खुली. लोगों के आक्रोश को देखत हुए नैनवां में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद समेत सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने अपहृत युवती की बरामदगी की मांग को लेकर थाने के सामने धरना दे रखा है. वहीं कस्बे में मौन जुलूस निकालकर भी विरोध जताया गया. हालात की नजाकत को भांपते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आया हुआ है. माहौल को तनावपूर्ण होता देखकर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी युवती के परिजनों और सर्व समाज के लोगों से वार्ता कर रहे हैं. लेकिन अभी तक बात बन नहीं पाई है.
युवती को जल्द से जल्द बरामद करने की मांगपरिजनों सहित सर्व हिन्दू समाज के संगठनों की मांग की है कि युवती को जल्द से जल्द बरामद किया जाए. अपहरण का आरोप समुदाय विशेष के युवक पर लगा है. पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी फील्ड में तैनात अधिकारियों से पल-पल का अपडेट ले रहे हैं. पूरे कस्बे में पुलिस फोर्स कड़ी निगरानी रखे हुए है. परिजनों का कहना है युवती चार दिन पहले घूमने निकली थी. उसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया. बूंदी एएसपी उमा शर्मा ने का कहना है कि पुलिस की लड़की की बरामदगी के पूरे प्रयास कर रही है. उनका दावाा है कि पुलिस को जल्द ही इस केस में सफलता मिलेगी.
आठ थानों की पुलिस और आरएसी के जवान कर रहे हैं गश्तउल्लेखनीय है कि लड़की का अपहरण चार दिन पहले हुआ था. किडनैपर लड़की के पिता का ड्राईवर बताया जा रहा है. लड़की के परिजनों ने घटना के दिन ही उसके अपहरण का केस दर्ज करा दिया था. परिजनों का आरोप है कि रिपोर्ट देने के चार बाद भी पुलिस प्रशासन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. बहरहाल बूंदी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व के आठ थानों की पुलिस और आरएसी के जवान पूरे कस्बे में गश्त कर रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 13:00 IST