नए कानून के चलते राजस्थान के कई जिलों में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की किल्लत, हड़ताल कर रही लोगों को परेशान
अंकित राजपूत/जयपुर : केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के खिलाफ राजस्थान में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल सप्लाई करने वाले सभी ट्रकों ने एक साथ हड़ताल का एलान कर दिया. जिससे राजस्थान के कई बड़े शहर जिनमें जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा सहित कई जिलों पेट्रोल पंप के बाहर पेट्रोल खरीदने के लिए लोग की लाइन लगना शुरू हो गई है.
इसमें कई जिलों के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म होने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है और लोग अपनी अपनी गाड़ियां लेकर पेट्रोल पंप पहुंच कर पेट्रोल भरवा रहे हैं. कोटा से रिपोर्टर शक्ति सिंह की जानकारी के अनुसार कोटा के सभी पेट्रोल पंप पर दो दिनों से पंप पर आने वाली सप्लाई नहीं आ रही जिसकी वजह से कोटा के अधिकतर पेट्रोल पंप खाली हो चुके हैं और जो बचे हैं वह आज रात तक खाली हो जाएंगे. ऐसे में कोटा के लोग अपने-अपने वाहनों में पेट्रोल भरने को लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे हैं जिसमें पेट्रोल पंपों पर जाम की स्थिति बनने लगी हैं.
जोधपुर के सूख गए कई पेंट्रोल पंप नो पेट्रोल के साइन बोर्ड
राजस्थान के जोधपुर शहर में भी पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंपों पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही हैं जोधपुर से रिपोर्टर कृष्ण कुमार ने पेट्रोल पंप पर वाहनों की लाइन लगाकर खड़े लोगों से बात की तो लोगों का कहना है कि सामान्य रूप से रोजाना से दोगुनी भीड़ पेट्रोल पंप अचानक पहुंच रहे हैं स्कूल, ऑफिस और दैनिक रूप से काम पर जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही नए कानून का विरोध करने वाले ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि यह नया कानून हमारे हित में नहीं है.
हम इसका भरपूर विरोध करते हैं साथ ही ट्रक ड्राइवरों के इस कानून के बारे में लोगों का कहना है कि पहले इसे लागू तो होने दिया जाएगा इसके बाद जिस प्रकार से दुघर्टनाओं की स्थिति होगी इसके बाद इस कानून पर विचार किया जाना चाहिए. इस विषय पर लोगों की अलग-अलग राय है पर पेट्रोल की सप्लाई बंद करने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नए नियम में 10 साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना
जयपुर, जोधपुर, कोटा के अलावा उदयपुर में भी पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी लंबी लाइनें लगी हैं लोगों को परेशानी पेट्रोल भरवाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लोग एडवांस में पेट्रोल भरवा रहे हैं. उदयपुर और जोधपुर से लोकल 18 रिपोर्टर निशा राठौड़ और कृष्ण कुमार ने राजस्थान ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव त्रेहन से बात की तो उन्होंने कहा ने कहा कि अगर यह कानून लागू होता है तो ट्रांसपोर्ट और ट्रेवल इंडस्ट्री को नुकसान होगा.
जयपुर परचून यूनियन के अध्यक्ष राम अवतार मोर ने कहा अगर भीड़ में किसी ट्रक चालक की गाड़ी से किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो वह अपने आप को बचाए या गाड़ी में लदा भारी सामान बचाए या फिर थाने में फोन कर पुलिस से संपर्क करे दुर्घटना होने पर ट्रक चालक घबरा जाता है. इसलिए इस कड़े कानून पर पुन: विचार करना चाहिए.
यह भी पढ़ें : बड़े काम की तुलसी की जड़…नकारात्मक शक्तियों का करे नाश, ग्रहों को रखे शांत, ज्योतिष से लें पूरी जानकारी
.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 22:11 IST