नए वर्ष की शुरूआत में ही जयपुर शहर के लोगों का होगा पेयजल किल्लत से सामना—बीसलपुर सिस्टम की स्कोरिंग लाइन व वॉल्व में लीकेज | phed
सूरजपुरा से पांच किलोमीटर दूर हुआ लीकेज
20 किलोमीटर क्षेत्र में बिछी लाइन को किया जाएगा खाली
विभाग ने रिपेयरिंग के लिए 7 जनवरी को शटडाउन लेने की बनाई योजना
लाइन खाली करने पर व्यर्थ नहीं जाएगा 80 एमएलडी पानी—नाले के जरिए पहुंचाया जाएगा बीसलपुर बांध में
जयपुर
Updated: December 29, 2021 09:32:27 pm
जयपुर।
जनवरी के महीने में जयपुर शहर में एक या दो दिन के लिए लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि सूरजपुरा से पांच किलोमीटर दूर जयपुर की दिशा में बीसलपुर सिस्टम की 2300 एमएम की लाइन को खाली करने के लिए बिछी स्कोरिंग लाइन व इसके वॉल्व में लीकेज हो गया है। लीकेज की सूचना मिलने पर जयपुर से अतिरिक्त् मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल,बीसलपुर प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता शुभांशु दीक्षित और लाइन का रख रखाव कर रही फर्म के इंजीनियर सूरजपुरा पहुंचे और स्कोरिंग लाइन व वॉल्व से लीक हो रहे पानी की स्थिति को देखा।
WATER SUPPLY : ट्यूबवैल खोदते बीसलपुर लाइन में छेद
अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल ने बताया कि इस लीकेज की रिपेयरिंग बिना शटडाउन लिए नहीं हो सकती। रख रखाव फर्म के इंजीनियरों को लीकेज की रिपेयरिंग की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। 7 जनवरी को 24 घंटे का शटडाउन लेकर लीकेज की रिपेयरिंग करने की योजना बनाई गई है।
बेनीवाल ने कहा कि स्कोरिंग लाइन और वॉल्व की रिपेयरिंग के लिए कम से कम 20 किलोमीटर की लंबाई में बिछी लाइन को खाली किया जाएगा। पानी व्यर्थ न बहे और आस—पास खेतों में खड़ी फसल खराब नहीं हो इसके लिए लाइन से निकले 80 एमएलडी पानी को नाले के जरिए वापस बीसलपुर बांध में छोड़ा जाएगा।
बीसलपुर सिस्टम की इस मुख्य लाइन में 2019 में भी स्कोरिंग लाइन और वॉल्व में लीकेज आया था। उस समय जलदाय विभाग ने दो दिन का शटडाउन लेकर इस लीकेज को दुरुस्त किया था। शहर में पेयजल किल्लत को देखते हुए इस लीकेज को 24 घंटे के भीतर ही दुरुस्त करने की योजना बनाई है। क्योंकि ज्यादा लंबे शटडाउन से शहर के कई इलाकों में पेयजल किल्लत हो सकती है।
अगली खबर