नए साल के स्वागत के लिए एकलिंग नाथ के पास पहुंचे भक्त, सुबह से ही लग रही भक्तों की कतारें
निशा राठौड़/उदयपुर. नए साल की शुरुआत हो गई है. ऐसे में सभी अपने नए साल खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना चाहते हैं. वहीं उदयपुर शहर के आराध्य देव मानें जाने वाले मेवाड़ के राजा के रूप में पूजे जाने वाले प्रभु एकलिंग नाथ मंदिर में सुबह से ही हजारों भक्त कतार में खड़े होकर दर्शन के लिए खड़े रहे. वहीं अपने आराध्य देव के दर्शन करने के बाद अपना आने वाला साल सुखमय में हो इसकी प्रार्थना भी की.
सुबह से लग रही लंबी-लंबी कतारे
आपको बता दे कि प्रभु एकलिंग नाथ के सुबह के दर्शन सुबह 5:30 बजे से खुलते हैं. लेकिन सुबह 4:00 बजे से ही दर्शन के लिए भक्त पहुंचने लगे और सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन लगने लग गई. दर्शन करने पहुंचे कपिल पारीक ने बताया कि भगवान एकलिंग नाथ सबके जीवन में अपार खुशियों का भंडार भरे और देश में कोई विपत्ति नही आवे
मेवाड़ के आराध्य देव के रूप में पूजे जातें है एकलिंग नाथ महादेव
मेवाड़ के आराध्य देव के रूप में पूजे जाने वाले प्रभू एकलिंग नाथ मंदिर का निर्माण मेवाड़ के सबसे प्रतापी शासक मानें जाने वाले बप्पा रावल ने करवाया था. इस मंदिर में कुल 107 देवी-देवताओं के मंदिर है. वहीं काले रंग की चारमुखी शिव की मूर्ति स्थपित है. इस मंदिर पर कई बार आक्रमण भी हुए थे. इन्हे मेवाड़ के महाराणा अपने राजा मान आज भी सेवक के रूप में पूजा करते है.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 16:48 IST