नए साल पर 2 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे खाटू श्याम जी, बिना कोविड गाइडलाइन के होंगे दर्शन

राहुल मनोहर/ सीकर. साल के अंतिम सप्ताह की शुरुआत के साथ ही जिले के प्रसिद्ध प्रमुख धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की आवक बढ़ने लगी है. हर दिन लाखों श्रद्धालु खाटू में बाबा श्याम के दरबार में ढोक लगाने पहुंच रहे हैं. शीतकालीन छुट्टियों के चलते खाटू श्याम जी में इन दिनों भक्तों का रेला नजर आ रहा है. ऐसे में इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि नए साल के दिन इस बार पिछले साल के मुकाबले कई ज्यादा संख्या में भक्त खाटूश्याम जी आएंगे.
इस बार खाटूश्यामजी में एकादशी पर करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के दर्शन किए है. एकादशी के बाद लगातार बाबा श्याम के दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन भी श्रद्धालुओं की आवक बढ़ी है. इस बार नए साल तक इसी तरह से श्रद्धालुओं की आवक में बढ़ोतरी की संभावना है. नए साल में भक्तों की बढ़ने वाली संख्या को लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा सुलभ दर्शन करवाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
नए साल पर 2 लाख से अधिक श्रद्धालु आने का अनुमान
श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी के अध्यक्ष प्रतापसिंह चौहान ने बताया कि नए साल पर लगभग 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए आने की उम्मीद है. इसके लिए श्रद्धालु की सुविधाओं के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी लगातार बैठक भी कर रही है. हालांकि इससे पहले 1 जनवरी 2023 को कोरोना गाइडलाइन के चलते खाटू श्याम जी मंदिर बंद था जिस कारण श्याम भक्त बाबा श्याम का दीदार नहीं कर पाए थे. इसके साथ ही 1 जनवरी 2022 में मन्दिर खुला था लेकिन कोरोना गाइडलाइन की पालना के चलते बेहद कम श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शनों की अनुमति दी गई थी. इस कारण हजारों भक्तों ने ही बाबा श्याम का दीदार किया था.
इस बार नई साल पर हल्की कोरोना की आहट के चलते खाटूश्याम जी में लाखों वक्त आने का अनुमान है. श्रद्धालुओ की भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन की मदद ली जाएगी. साथ ही 14 लाइनों में ही दर्शन करवाए जाएंगे. प्रबंधक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि हर साल इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी आवक होती है और साल 10 साल भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस बार सुलभ दर्शन के लिए मंदिर कमेटी ने पूरी तैयारियां कर ली है.
बाबा की विशेष आरती और श्रृंगार होगा
नए साल के दिन हर भक्त बाबा शाम का दीदार करना चाहता है. ऐसे में श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा नए साल के दिन बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार और आरती की जाएगी. इसके साथ ही बाबा श्याम के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में मौजूद सभी 14 लाइनो को भक्तों के लिए खोला जाएगा. मंदिर कमेटी द्वारा सभी भक्तों के लिए चिकित्सा संबंधी व्यवस्था की भी संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी.
.
Tags: Dharma Aastha, Khatu Shyam Yatra, Local18
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 10:32 IST