Rajasthan
नकबजनी, वाहन चुराने वाली गैंग पकड़ी, तीन गिरफ्तार, 100 से ज्यादा वारदात कबूली | 3 accused arrested by muhana thana police

डीसीपी (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चाकसू निवासी सोनू बावरिया, मुकेश और कोटखावदा निवासी दयाराम मीणा हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी की कार और पावर बाइक काम में लेते है। दिन में घूम कर रैकी करते है और स्थान चिन्हित कर वारदात को अंजाम देते।
थानाप्रभारी मदन कठवासरा ने बताया कि आरोपी सुनसान स्थान या देर रात घर के बाहर खड़े वाहनों के शीशे तोड़कर सामान चुरा लेते थे। रात को चोरी करने के लिए निकलते, अगर सफलता नहीं मिले तो रास्ते में दुकान और व्यक्ति को अपना निशाना बनाते।
आरोपी दुकान के शटर तोड़कर चोरी करने, ई-रिक्शा की बैटरी चुराने, खड़े वाहनों के टायर चुराने, शीशा तोड़कर चोरी करने और पशु चुराने में माहिर है। वारदात करने के बाद आरोपी चाकसू, सांभर, फुलेरा नीमकाथाना में जाकर छिप जाते थे।