नाइजीरियन सिंगर ने जब गाया सपना चौधरी का ये HIT SONG, 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया VIDEO

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज वो स्टार हैं, जिनकी दीवानगी सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी खूब हैं. सोशल मीडिया पर वह हिट नहीं सुपरहिट हैं. सपना के ठुमके की दुनिया दीवानी है. लोग सिर्फ डांस ही नहीं हरियाणवी गानों (Haryanvi song) को गुनगुना भी पसंद करते हैं. नाइजीरियन सिंगर सैमुअल सिंह (Samuel Singh) तो याद होंगे आपको, जिन्होंने भोजपुरी गाने रिंकिया के पापा और लालीपॉप गाकर उन्होंने यूट्यूब पर धूम मचा दी थी. भोजपुरी गाने के बाद उन्होंने सपना चौधरी के हिट गाने को गाया, जो यूट्यूब पर छा गया.
नाइजीरियन सिंगर सैमुअल सिंह (Samuel Singh) भोजपुरी और हिंदी के बाद उन्होंने मशहूर हरियाणा की सुपरस्टार डांसर सपना चौधरी का हिट सॉन्ग गाया था, जो खूब वायरल हो रहा है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी नाइजीरियन सिंगर का वीडियो देखा तो वह दंग रह गई थीं.
वीडियो में मशहूर यूट्यूबर और सिंगर सैमुअल सपना चौधरी का हिट गाना ‘गजबन पानी ले चाली…’ गा रहे हैं. यहां सुनिए पूरा गाना-
सैमुअल सिंह ने वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. इस वीडियो पर अब तक 1,915,536 व्यूज आ चुके हैं. सपना ने भी जब इस वीडियो को देखा था, तब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सैमुअल का वीडियो शेयर किया था. सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर सैमुअल का गाना शेयर करते हुए उन्हें शुक्रिया अदा किया और लिखा… ‘करे वो गुरूर कैसे कामयाबी पर, देखी हो बर्बादी जिसने करीब से’.
आपको बता दें कि सैमुअल सिंह को हिंदी, पंजाबी और दूसरी भाषाओं में गाना गाते देखकर उनके फैंस की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है. उनकी पॉपुलरिटी इतनी है कि सैमुअल के गाए हुए कई भोजपुरी गानों के कवर सॉन्ग ने ऑरिजिनल गानों के व्यूज को पछाड़ दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sapna choudhary
FIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 13:51 IST