नाखूनों पर सफेद धब्बे किस बीमारी का संकेत? कैसे पाएं इस समस्या से छुटकारा, एक्सपर्ट से जानें बड़ी बातें
हाइलाइट्स
नाखूनों पर सफेद धब्बे दिखना फंगल इंफेक्शन का संकेत हो सकता है.
कई बार चोट लगने की वजह से भी नाखूनों पर सफेद निशान बन जाते हैं.
Nails White Marks Causes: हमारे नाखून हेल्थ को लेकर कई संकेत देते हैं. नाखून पीले या नीले हो जाएं, तो यह गंभीर बीमारी का इशारा करते हैं. आमतौर पर आपने देखा होगा कि डॉक्टर लोगों के नाखून देखते हैं, ताकि किसी भी परेशानी का पता लगाने में मदद मिल सके. हालांकि कई बार नाखूनों पर सफेद धब्बे होने लगते हैं. ये धब्बे नाखून के अंदर होते हैं और इन्हें बाहर से हटाया नहीं जा सकता है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को नाखूनों में सफेद धब्बे नजर आ सकते हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो नाखूनों पर होने वाले धब्बे दाग या धब्बे सेहत के कई राज़ खोलते हैं. इन्हें हेल्थ इंडिकेटर माना जा सकता है. अब सवाल है कि क्या नाखूनों पर होने पर सफेद धब्बे किसी बीमारी का संकेत देते हैं? चलिए सच्चाई जान लेते हैं.
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक नाखूनों पर सफेद धब्बे अक्सर छोटी चोट के कारण होते हैं. इन चोटों के कारण नाखून के भीतर हवा फंस सकती है, जिससे वह सफेद दिखाई देने लगती है. नाखून के भीतर फंगल इंफेक्शन भी सफेद धब्बे का कारण बन सकता है. आमतौर पर यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत नहीं होते हैं. हालांकि कुछ मामलों में नाखून पर सफेद धब्बे डायबिटीज, लिवर डिजीज या किडनी की बीमारी का संकेत हो सकते हैं. यदि आपके नाखूनों पर बहुत सारे सफेद धब्बे हैं और ये लगातार बढ़ते जा रहे हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलकर कंसल्ट करना चाहिए. डॉक्टर जांच के बाद यह पता लगा पाएंगे कि इन धब्बों की वजह क्या है और इनसे किस तरह निजात पाई जा सके.
अब सवाल है कि नाखूनों के सफेद धब्बों से किस तरह छुटकारा पाया जा सकता है? जानकारों की मानें तो नाखूनों पर सफेद धब्बे धीरे-धीरे अपने आप बाहर निकल जाते हैं और अधिकतर मामलों में इसके ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है. हालांकि जिन लोगों को यह समस्या फंगल इंफेक्शन की वजह से होती है, उन्हें डॉक्टर से मिलकर एंटीफंगल दवा लेनी चाहिए. इससे नाखूनों के अंदर होने वाला फंगल इंफेक्शन खत्म हो जाएगी और सफेद दाग धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे. कई लोग नाखूनों के सफेद धब्बों को छिपाने के लिए कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट का भी सहारा लेते हैं. हालांकि जिन लोगों के नाखूनों पर सफेद धब्बे चोट के कारण होते हैं, उनकी यह समस्या आराम करने और हार्श केमिकल्स यूज न करने से ठीक हो सकती है.
यह भी पढ़ें- विटामिन D लेने के लिए रोज कितनी देर धूप में बैठना चाहिए? कौन सा टाइम है बेस्ट, यहां जानें हकीकत
यह भी पढे़ं- यूरिक एसिड का मिट जाएगा नामोनिशान ! आज से ही शुरू कर दें ये 3 काम, गाउट की टेंशन होगी दूर
.
Tags: Health, Health News, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 15:37 IST