नागार्जुन ने रद्द की मालदीव यात्रा, मंत्रियों के बयान पर दिखाया गुस्सा, ऋतिक रोशन ने की 12th Fail की तारीफ

नई दिल्ली: मनोरंजन की दुनिया में कुछ-न-कुछ खास होता रहता है. खबरें भी उसी प्रवाह से दर्शकों के पास पहुंचती हैं, हालांकि रोज की तरह कुछ खबरें सिनेमा की सीमाओं को लांघकर लोगों की निजी जिंदगी को प्रभावित करती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मालदीव के मंत्रियों के विवादित बयानों के बाद मशहूर एक्टर नागार्जुन काफी नाराज हैं.
नागार्जुन ने दोनों देशों के बीच बिगड़ते रिश्तों के बीच अपनी मालदीव यात्रा रद्द कर दी है. नागार्जुन ने अपने बयान में कहा, ‘किसी डर की वजह से मैं अपनी यात्रा रद्द नहीं कर रहा हूं. मैंने अपनी टिकटें इसलिए कैंसल की हैं, क्योंकि जो हो रहा है, वह सही नहीं है. उन्होंने कुछ कहा या बयान दिया, वह कहीं से सही नहीं हैं और वे हमारे प्रधानमंत्री हैं. वे 1.5 अरब लोगों का नेतृत्व कर रहे हैं.’
’12th Fail’ को बताया मास्टर क्लास
आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर बनी फिल्म ’12th Fail’ की कहानी ने न सिर्फ दर्शकों को, बल्कि सितारों को भी प्रभावित किया है. रोहित शेट्टी, अनुराग कश्यप, रानी मुखर्जी और जाह्नवी कपूर और कैटरीना कैफ ने फिल्म की तारीफ की है. अब ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये फिल्म को सराहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘आखिरकार 12th Fail देख ली. फिल्ममेकिंग में यह एक मास्टर क्लास है. शानदार परफॉर्मेंस मिस्टर चोपड़ा, क्या फिल्म है. मैं इससे काफी प्रेरित हुआ हूं.’
अनुराग कश्यप भी विधु विनोद चोपड़ा के हुए मुरीद
ऋतिक रोशन ने फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा और इसके कलाकारों को सराहा. फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा मेधा शंकर हैं. अनुराग कश्यप ने कहा कि फिल्म ने उन्हें काफी प्रेरित किया और उनके जैसे फिल्ममेकर के लिए नए प्रतिमान स्थापित कर दिए.
.
Tags: Bollywood news, Hrithik Roshan, Nagarjuna
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 07:15 IST