सिविल सेवा परीक्षा चयनित भानू प्रताप ने किया जिले का नाम रोशन

नई दिल्ली. सिविल सेवा परीक्षा 2023 के परिणाम में 727वां स्थान प्राप्त करने वाले वानीपुरम्, लखनऊ निवासी भानू प्रताप सिंह ने परिवार, नगर, एवं अपने शैक्षणिक संस्थान को गौरवांवित किया है. भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी भारत सिंह यादव के तीन संतानों में सबसे छोटे भानू का बचपन से ही प्रशासनिक सेवा के माध्यम से जन सेवा के किए रुझान था.
एचबीटीआई कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई की. इसके बाद तकनीकी क्षेत्र में कार्य करते हुए सिविल सेवा के लिए गहन अध्धयन किया. आईपीएस पिता भारत सिंह एवं कंप्यूटर इंजीनियर बड़े भाई प्रज्जवल सिंह यादव के अनुभवों एवं सटीक मार्गदर्शन के चलते भानू को इस वर्ष सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई. इस सफलता का श्रेय भानू अपने परिवार और शिक्षकों को देते हैं. वर्तमान में भानू स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया (साई) में सहायक निदेशक के पद पर जम्मू में तैनात हैं तथा “खेलो इंडिया मिशन” के जम्मू कश्मीर के लिए प्रभारी अधिकारी हैं.

वर्तमान में भानू स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया (साई) में सहायक निदेशक के पद पर जम्मू में तैनात हैं
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के मूलवासी भारत सिंह यादव पुलिस मुख्यालय, यूपी से डीआईजी के पद से सेवानिवृत्त है. परिवार में पत्नी राजकुमारी यादव हैं तथा 3 संतानें हैं. श्रीमती राजकुमारी कुशल एवं समर्पित ग्रहिणी हैं. तीन संतानों में पुत्री डॉ. दिव्या तथा पुत्र प्रज्जवल एवं भानू हैं. दिव्या पेशे से डेंटिस्ट डाक्टर हैं तथा उत्तर रेलवे नई दिल्ली में तैनात 2011 बैच भारतीय रेलवे यातायात सेवा अधिकारी निशांत नारायण से विवाहित हैं. बड़े पुत्र प्रज्जवल सिंह यादव पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
.
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 11:06 IST