नागौर की मुख्य सड़क पर वाहनों का चलना हुआ दूभर, फोरलेन की मिल चुकी है मंजूरी, लेकिन हालत अभी भी खस्ता
कृष्ण कुमार / नागौर. नागौर की सबसे मुख्य सड़क की हालात के बारे में रुबरु करवाने जा रहे है. नागौर से बीकानेर जाने वाले हाईवे पर नागौर शहर से लेकर गोगलाव तक सड़क की दुर्दशा इस कदर हो रखी है कि यहां वाहनों का चलना भी दूभर हो रहा है. शहर के फलोदी बस स्टैंड चौराहा से लेकर गोगेलाव तक करीब 8 किलोमीटर की यह रोड है. जिनमें से 6 किलोमीटर की यह रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इस रोड पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं और छोटे वाहनों के लिए यह रोड अब खतरनाक हो चुकी है.
फोरलेन स्वीकृत होने के बाद भी ऐसी दुर्दाशा
नागौर की सरस डेयरी से लेकर गोगेलाव तक यह रोड फोरलेन भी स्वीकृत हो चुकी है. करीब डेढ़ माह पहले नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इसका शिलान्यास भी किया था. इसके बावजूद अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है. नागौर से बीकानेर जाने वाली यह सड़क मार्ग दिन-रात व्यस्त रहता है. शहर के भीतर से होकर जाने वाले लोगों को इसी मार्ग से जाना पड़ता है. ऐसे में सड़क की जो हालत है, वह वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है.
आपके शहर से (नागौर)
जिला अस्पताल जाने के लिए भी यही रोड़
नागौर के जिला अस्पताल जाने के लिए भी इसी रोड पर सफर करना पड़ता है. नागौर की सरस डेयरी से लेकर जेएलएन अस्पताल तक करीब 4 किलोमीटर का सफर है, लेकिन यह सफर करना जान जोखिम में डालने जैसा है. इसके पीछे कारण यह है कि इस रास्ते पर सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है. जबकि यह हाईवे सड़क है, इसके बावजूद सड़क की दुर्दशा दूर दराज के किसी गांव की सड़क से भी बदतर हालत में है. अस्पताल के अलावा कृषि कॉलेज, डीटीओ ऑफिस भी इस मार्ग पर हैं. रोजाना सैकड़ों वाहन चालक इस सड़क पर सफर करते हैं जिन्हें आए दिन इन गड्ढों से जूझना पड़ रहा है.
.
Tags: Highway, Local18, Nagaur News, Rajasthan news in hindi, Roads
FIRST PUBLISHED : June 13, 2023, 16:06 IST