भरतपुर का यह देसी आलू लोगों को आ रहा पसंद, 1 की जगह दो किलो की हो रही खरीद

मनीष पुरी/भरतपुर : देसी आलू की खेती लगभग पूरे भारत में की जाती है. एक आलू ही ऐसी सब्जी है. जिसे लोग काफी अधिक मात्रा में खरीदते हैं. वहीं अब भरतपुर की सब्जी मंडी मार्केट में 3797 वैरायटी का देसी आलू अत्यधिक आ रहा है लोग इस आलू को अत्यधिक मात्रा में पसंद कर रहे हैं. बता दें कि भरतपुर की मंडी में यह आलू भरतपुर के लोकल क्षेत्र से ही आ रहा है. यह आलू देखने में बड़ा एवं काफी अच्छा है. भरतपुर की मंडी में अभी यह आलू चारों तरफ दिखाई दे रहा है.
सब्जी विक्रेता छोटू से बात करने पर उन्होंने बताया कि भरतपुर की सब्जी मंडी में यह आलू अत्यधिक मात्रा में बिक रहा है. लोग इस आलू को काफी अधिक मात्रा में पसंद कर रहे हैं. यह 3797 वैरायटी का देसी आलू है. अब मंडी में चारों तरफ यह आलू दिखाई दे रहा है. लोग काफी अधिक मात्रा में आलू को खरीद रहे हैं. इस आलू की अब मार्केट में अधिक खपत हो रही है.
3797 देसी वैरायटी की बढ़ी मांग
छोटू बताते हैं कि जो पहले गर्मियों में लखनऊ आलू चलता था उसे लोग एक या दो किलो लेकर जाते थे लेकिन इस 3797 वैरायटी के देसी आलू को लोग पांच से दस किलो लेकर जाते हैं. यह 3797 में वैरायटी का आलू देखने में काफी बड़ा एवं काफी अच्छा है. हमारे पास यह आलू भरतपुर के लोकल के गांवों से ही आ रहा है.
इस 3797 वैरायटी के देसी आलू की खेती भरतपुर के विभिन्न गांव में की जाती है. अब भरतपुर की मंडी में से इस आलू को लोग बड़े पैमाने पर खरीद रहे हैं. यह आलू भरतपुर के अलावा भरतपुर के आस पास के जिलों में अभी सप्लाई किया जाता है.
.
Tags: Agriculture, Bharatpur News, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 15:51 IST