नागौर में 21 अप्रैल से 20 मई तक नहरबंदी, पेयजल की बचत करें.

Last Updated:April 26, 2025, 20:16 IST
Nagaur News : नागौर जिले में नहर की वार्षिक मरम्मत के कारण 21 अप्रैल से 20 मई तक नहरबंदी की घोषणा की गई है. इस दौरान पेयजल आपूर्ति प्रभावित होगी. प्रशासन ने पानी की बचत की अपील की है.
जल सप्लाई बंद
हाइलाइट्स
नागौर में 21 अप्रैल से 20 मई तक नहरबंदी होगी.नहरबंदी के दौरान हर रविवार को पेयजल आपूर्ति नहीं होगी.पानी की बर्बादी दिखे तो कंट्रोल रूम में शिकायत करें.
नागौर. जिले में नहर की वार्षिक मरम्मत के कारण जल संसाधन विभाग ने 30 दिन नहर बंदी की घोषणा की है. राज्य सरकार द्वारा जिले में नहरी पेयजल आपूर्ति नागौर लिफ्ट परियोजना के तहत की जा रही है. इसमें जिले के लाखों लोगों को जिसमें 7 शहर और 826 गांव शामिल हैं. नहर की वार्षिक मरम्मत के लिए जल संसाधन विभाग ने 30 दिन की नहरबंदी की घोषणा की है.
कब से कब तक रहेगी नहरबंदीनहरबंदी मरम्मत कार्य के कारण जिले में 21 अप्रैल से 20 मई तक पानी की सप्लाई पर रोक रहेगी. 20 मई के बाद हरिके बैराज डैम से पानी छोड़ा जाएगा. नोखा से दैया हेड वर्क्स तक पानी पहुंचने में करीब 9 दिन का समय लगेगा. इसी उपरोक्त कारणो से कुल 39 दिन की नहरबंदी प्रस्तावित है. जिले में तेज गर्मी और तापमान बढ़ने से पानी की मांग भी काफी मात्रा में बढ़ गई है. ऐसे में उपलब्ध पानी के भंडारण को देखते हुए प्रशासन ने पेयजल आपूर्ति के विषय को लेकर बैठक की है, बैठक में निर्णय लिया गया कि नहरबंदी के दौरान आगामी हर रविवार को शून्य पेयजल आपूर्ति रहेगी.
बर्बादी दिखे तो कंट्रोल रूम में करें शिकायतजिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्योजीराम ने जिले की आम जनता से अपील की है कि पानी का सदुपयोग करें पानी की बचत करें. सड़कों पर छिड़काव, गाड़ियों की धुलाई जैसे कार्यों में पेयजल का उपयोग कदापि ना करें. सभी नलों पर टोंटी लगी हो और उपयोग के बाद तुरंत बंद की जाए. अगर किसी को भी कहीं भी पानी की बर्बादी, क्षति या व्यर्थ उपयोग दिखे तो तुरंत दूरभाष नंबर 181 या जिला कंट्रोल रूम 01582-240812 पर शिकायत दर्ज कराएं. शिकायत में पेयजल विभाग का उल्लेख करें, नहरी विभाग लिखने से शिकायत जल संसाधन विभाग को चली जाती है और समय खराब होता है. इसलिए पेयजल विभाग को शिकायत करें. और पानी की बर्बादी रोकने में जिले का हर व्यक्ति सहयोग करें.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
April 26, 2025, 20:16 IST
homerajasthan
नागौर में अब हर रविवार को नहीं होगी पेयजल आपूर्ति, आगामी 20 मई तक रहेगी रोक