नागौर लोकसभा चुनाव का दंगल, ज्योति मिर्धा ने दी हनुमान बेनीवाल को दी ये बड़ी चुनौती, कहा-अगर…नहीं तो…
नागौर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दंगल में चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. सूबे की हॉट सीट पर बनी नागौर में तो एक दूसरे को चुनौतियां देने का सिलसिला चल पड़ा है. नागौर से बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने आज लोकसभा में अपनी उपस्थिति को लेकर अपने प्रतिद्वंदी इंडी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल को खुली और बड़ी चुनौती दे डाली. ज्योति मिर्धा ने लोकसभा में उपस्थिति को लेकर कहा कि मेरी हाजिरी अगर बेनीवाल से कम हुई तो मैं अपना सिर मूंडवा लूंगी, नहीं तो बेनीवाल को अपनी ढाढी और मूंछ कटवानी पड़ेगी.
ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल को यह चुनौती आज गगवाना गांव में अपने चुनाव प्रचार के दौरान दी. ज्योति ने कहा कि हनुमान बेनीवाल जनता के बीच झूठे भाषण दे रहे हैं. उनके झूठ का किसी को तो जवाब देना पड़ेगा ना. ज्योति ने कहा कि वे पहले मेरी डॉक्टरी की डिग्री को लेकर भी झूठ बोल चुके हैं.
ज्योति मिर्धा @jyotimirdha ने @hanumanbeniwal हनुमान बेनीवाल को दी खुली चुनौती! लोकसभा में मेरी हाजरी कम हुई तो मैं सिर मूंडा लूंगी नहीं तो हनुमान बेनीवाल को अपनी मूंछ-ढाढी कटवानी पड़ेगी! नागौर का चुनाव बना मूंछ की लड़ाई! क्या बेनीवाल इस चैलेंज को स्वीकार करेंगे? pic.twitter.com/z4T1wE3RN0
— mahendra bishnoi (@mahendrabishno3) April 7, 2024
बेनीवाल ज्योति पर यह लगाते रहे हैं आरोप
दरअसल इंडी प्रत्याशी एवं आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल कई बार अपने भाषणों में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि ज्योति जब नागौर की सांसद थी तो वह लोकसभा में जाती ही नहीं थी. उनकी लोकसभा में उपस्थिति 20 या 25 प्रतिशत थी. बेनीवाल के इस आरोप के जवाब में ज्योति मिर्धा ने आज यह पलटवार किया. ज्योति मिर्धा वर्ष 2009 से 2014 तक कांग्रेस पार्टी से नागौर की सांसद रही थी. उसके बाद वे अगला चुनाव बीजेपी के सीआर चौधरी से हार गई थी. 2014 से 2019 तक बीजेपी के सीआर चौधरी नागौर से सांसद रहे थे.
दोनों एक-एक बार नागौर से सांसद रह चुके हैं
उसके बाद 2019 के चुनाव में हनुमान बेनीवाल बतौर एनडीए प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे. तब भी ज्योति कांग्रेस से उम्मीदवार थी. लेकिन वे बेनीवाल से हार गई थी. ज्योति और हनुमान दोनों एक-एक बार नागौर से सांसद रह चुके हैं. दोनों की राजनीतिक अदावत किसी से छिपी नहीं है. इस बार ज्योति कमल का दामन थामकर बीजेपी की टिकट पर चुनाव मैदान में है और हनुमान बेनीवाल इंडी गठबंधन से चुनाव लड़ रहे. दोनों पुराने प्रतिद्वंदी आमने-सामने होने से यहां चुनावी मुकाबला बेहद रोचक हो गया है.
.
FIRST PUBLISHED : April 7, 2024, 17:00 IST