Health

नाचते गाते और एक्सरसाइज करते-करते हार्ट अटैक से हो रही मौतों का अब स्टडी कराएगी मोदी सरकार!

नई दिल्ली. मोदी सरकार (Modi Government) कोरोना काल (Corona Period) के बाद अचानक दिल का दौरा (Sudden Heart Attack) पड़ने के बढ़ते मामलों का अब अध्ययन (Research) कराने की तैयारी में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की सूत्रों की मानें तो इसको लेकर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि पिछले कुछ महीनों से देश में नाचते गाते और जिम में एक्सरसाइज करते लोगों को हार्ट अटैक के मामले में तेजी आई है. खासतौर पर कम उम्र के लोगों के साथ दिल का दौरा पड़ने के मामलों में तेजी आई है. आईसीएमआर रिसर्च कर इस बात का पता लगाएगी कि कहीं इन मौतों के पीछे कोरोना के साइड इफेक्ट तो नहीं हैं?

स्वास्थ्य मंत्रालय दिल का दौरा पड़ने के मामलों को सर्वे करा कर सटीक वजहों को पता लगाएगी. आईसीएमआर पता लगाएगी की दिल का दौरा के कितने मामले हाल के दिनों में घटित हुए हैं. साथ ही हार्ट अटैक के समय और पीड़ितों को कोरोना के टीके लगे थे या नहीं इस बात का भी पता लगाएगी. आईसीएमआर अगले कुछ दिनों में इन आंकड़ों को जुटा कर यह समझने की कोशिश करेगी कि आखिर कम उम्र के लोगों को हार्ट अटैक आना कोरोना के टीके या कोरोना संक्रमित होने के कारण तो नहीं हो रहे हैं.

heart attack, youth death, Modi government, central government, sudden heart attack, corona period, Health Ministry, Indian Council of Medical Research, ICMR, dancing death, singing death, exercising death, how sudden heart attack in lower age people, gym, मोदी सरकार, कोरोना काल, अचानक दिल का दौरा, हार्ट अटैक का होगा अध्ययन, आईसीएमआर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद, नाचते गाते लोगों को क्यों आ रहा दिला का दौरा, एक्सरसाइज करते लोगों को हार्ट अटैक,

स्वास्थ्य मंत्रालय दिल का दौरा पड़ने के मामलों को सर्वे करा कर सटीक वजहों को पता लगाएगी.

हार्ट अटैक के कारणों का अब होगा रिसर्च
गौरतलब है कि हाल के दिनों में कोरोना के बूस्टर डोज को लेकर लोगों में उत्साह कम हुआ है. केंद्र सरकार पिछले कई महीनो से इसके कारणों को पता लगाने की किशिश कर रही है. केंद्र सरकार को अलग अलग फोरम से भी फीडबैक मिला है कि लोगों में वैक्सीन से नुकसान ना हो जाए, इस वजह से आशंका पनप रही है. ऐसे में लोगों में वैक्सीन के प्रति भरोसा जगाने के लिए सरकार ने हार्ट अटैक से हो रही मौतों का स्टडी कराने जा रही है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
देश के डॉक्टरों का भी मानना है कि वैसे तो हार्ट अटैक के मरीजों को वैक्सीन लेने की सलाह दी जाती है, लेकिन कोरोना संक्रमित लोगों में हार्ट अटैक का खतरा पहले की तुलना में बढ़ जाता है. खासकर सांस के मरीजों को काफी दिक्कतें आनी शुरू हो जाती हैं. कोविड के कारण शरीर की धमनियां और दिल की मांसपेशियां प्रभावित हो जाती हैं. कुछ मामलों में तो ब्लड क्लोटिंग भी हो जाता है.

heart attack, heart attack in indian, heart disease,

भारतीय लोगों में पिछले कुछ दिनों से हार्ट अटैक के ज्‍यादा मामले. (Image-Canva)

ये भी पढ़ें: सबको नहीं मिलेगा फ्री अनाज! गरीब कल्याण योजना में बड़ा बदलाव, अब राशन कार्ड का बड़ा रोल

कुलमिलाकर नाचते गाते और जिम में एक्सरसाइज करते-करते हार्ट अटैक आने के मामले में तेजी के बाद यह रिसर्च काफी असरदार साबित हो सकता है. क्योंकि, चलते-चलते अचनाक से गिर जाना, डांस करते गिर जाना और खेलते-खेलते मौत के मामले हाल के दिनों में काफी बढ़ें हैं. हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना के वैक्सीन से होने वाली साइड इफेक्टस से देश में बहुत कम ही मौतें हुई हैं.

Tags: Heart attack, ICMR, Researcher, Union health ministry, Youth

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj