Rajasthan
नाम की ही रह गई अजमेर हाईसिक्योरिटी जेल : हार्डकोर बदमाश धड़ल्ले से मोबाइल का कर रहे उपयोग | jaipur

बंदियों तक मोबाइल पहुंचाने वाले रहते सुरक्षित जेल में बंदियों तक मोबाइल पहुंचाने के मामले में इक्की दुक्की कार्रवाई की गई होगी। लेकिन अधिकांश मामलों में बंदियों तक मोबाइल पहुंचाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।