Rajasthan
Rajasthan Assembly Election 2023 special top 5 big win in history | Rajasthan Election Special : राजस्थान विधानसभा चुनाव की टॉप-5 ‘धमाकेदार’ जीत, प्रतिद्वंदी को दी करारी शिकस्त

जयपुरPublished: Oct 02, 2023 02:45:30 pm
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा के अब तक हुए चुनावों में टॉप-5 सबसे बड़ी जीत,
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की गर्माहट परवान पर है। कांग्रेस-भाजपा समेत सभी राजनीतिक दल जहां सत्ता पाने के मकसद से मिशन मोड पर हैं, तो वहीं चुनाव आयोग के टॉप अफसरों की टीम ने तीन तक राजधानी जयपुर में डेरा डालकर अपनी तैयारियों को अंजाम दे दिया है। इन तमाम हलचलों के बीच प्रदेश की जनता में भी इस बात की उत्सुकता है कि सूबे में इस बार किसकी सरकार बनेगी? क्या सरकार बदलने की परंपरा कायम रहेगी या वर्षों से जारी इतिहास बदलेगा, देखना दिलचस्प रहेगा।