नाले से आ रही थी रोने की आवाज, झांकते ही कांप गया युवक, हाथ में प्लास्टिक बांध निकाली ये चीज

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा फील्ड है, जिसमें बेटियां परचम लहराते नजर नहीं आती. चाहे कोई भी काम हो, आज बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना अलग मुकाम बना लिया है. वो दिन गए जब बेटियों को बोझ माना जाता था. आज के समय में बेटियां बेटों से अधिक कामयाब और खुद को लायक साबित करने में सफलता हासिल कर चुकी हैं. लेकिन शायद समाज में आज भी एक ऐसा वर्ग है, जो बेटियों को बोझ समझता है.
कुछ समय पहले तक राजस्थान और हरियाणा में लड़कियों के ऊपर होने वाले जुर्म के मामले काफी देखे जाते थे. कन्या भ्रूण हत्या के केसेस भी यहां काफी आते थे. लेकिन जबसे सख्त कानून बने, तब से इन मामलों में कमी देखने को मिलने लगी. लेकिन आए दिन ऐसे कुछ मामले सामने आते ही रहते हैं, जो एक बार फिर ये याद दिला देते हैं कि समाज में लड़कों की चाहत रखने वाले लोग आज भी मौजूद हैं. जब इनके घर लड़कियां आती हैं तो ये बड़ी निर्दयता से उन्हें मार डालते हैं. सोशल मीडिया पर एक शख्स ने ऐसी ही दर्दनाक घटना का वीडियो शेयर किया.
नाले में फेंकी बेटी
सोशल मीडिया पर दो युवकों ने मिलकर एक बच्ची को बचाने का सफर शेयर किया. इन दोनों को अजमेर में एक नाले से बच्ची के रोने की आवाजें आई थी. जब उन्होंने नाले में झांका तो उनकी रुह कांप गई. वहां एक बच्ची फेंकी हुई थी. बच्ची की बॉडी से अभी भी गर्भनाल जुड़ा हुआ था. यानी किसी ने जन्म के तुरंत बाद ही बच्ची को वहां फेंक दिया था. युवक ने हाथ में प्लास्टिक बांध बच्ची को बाहर निकाला. इसके बाद तुरंत बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसकी जान बचाई.
लोगों ने दिया आशीर्वाद
दोनों युवकों ने तत्काल ही बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स उसका इलाज करते नजर आए. बच्ची की स्थिति काफी गंभीर थी. उसे ऑक्सीजन की कमी हो गई थी. हालांकि, काफी कोशिशों के बाद अब बच्ची की हालत ठीक है. इस नेक काम के लिए लोगों ने दोनों युवकों को काफी आशीर्वाद दिया. वहीं कई ने इस बच्ची के पेरेंट्स को जमकर कोसा. कई ने कमेंट में लिखा कि ऐसे लोग संतान का सुख डिजर्व ही नहीं करते हैं.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Orpahan Kids, Rajasthan news, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 11:50 IST