Entertainment
ना छोटी ड्रेस, ना ही भड़कीला ग्लैमर, चौंका देगी इस स्टारकिड की सादगी

मुंबई. फिल्में हों या फिर टीवी सीरियल दोनों ही प्लेटफॉर्म पर काम करने वाली एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचाए रहती हैं. छोटे कपड़ों, अतरंगी फैशन और भड़कीले ग्लैमर के इस मेले में एक्ट्रेस भी अपनी मौजूदगी गहरे अंदाज में दर्ज कराती हैं. इनमें से कई एक्ट्रेस तो पॉपुलरिटी के लिए भड़कीले फैशन को एक बड़ा जरिया मानती हैं. बॉलीवुड स्टारकिड्स भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी स्टारकिड्स हैं जो भड़कीले फैशन की जगह अपनी सादगी से लाखों दिलों पर राज करते हैं. ऐसा ही एक नाम है बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) का.