ना पाकिस्तान, ना श्रीलंका… फाइनल से पहले बांग्लादेश दे गई भारत को जख्म, गिल के शतक पर फिरा पानी

हाइलाइट्स
बांग्लादेश ने सुपर फोर के आखिरी मैच में भारत को पराजित किया
एशिया कप के फाइनल में भारत की भिड़ंत श्रीलंका से होगी
भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली. शाकिब अल हसन की कप्तानी पारी के बाद बांग्लादेश ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को रोमांचक मैच में 6 रन से हरा दिया. टीम इंडिया 266 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. टीम इंडिया 1 गेंद बाकी रहते 259 रन पर ढेर हो गई. शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़े, बावजूद इसके भारतीय टीम को फाइनल से पहले हार झेलनी पड़ी है. भारत को पिछले 4 वनडे में बांग्लादेश ने तीसरी बार हराया है. हालांकि टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला महज औपचारिकता भर था क्योंकि भारतीय टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है जहां रविवार को वह श्रीलंका से भिड़ेगी.
भारत ने इस मुकाबले में 5 बदलाव किए थे. फाइनल से पहले भारतीय टीम ने अपने 5 मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया था. टीम इंडिया की ओर से गिल ने जहां शतकीय पारी खेली वहीं अक्षर पटेल 42 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार ने 26 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से पेसर मुस्ताफिजुर रहमान ने 3 जबकि डेब्यूटेंट तनजीम हसन शाकिब और मेहदी हसन मिराज ने 2-2 विकेट लिए.
24 वर्षीय शुभमन गिल ने 117 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने शतकीय पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. गिल ने 133 गेंदों पर 121 रन की पारी खेली. गिल के वनडे करियर का यह छठा शतक है. वह इस साल 2023 अभी तक 6 इंटरनेशनल शतक जड़ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अभी तक इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 5 सेंचुरी जड़ी है.
यह भी पढ़ें: Shubman Gill Century: कमाल-बवाल-बेमिसाल, शुभमन गिल के तूफान में उड़े बांग्लादेशी गेंदबाज, कोहली भी छूट गए पीछे
मिडिल ऑर्डर में चमत्कार, छक्कों- चौकों की बौछार, वर्ल्ड कप से पहले बल्लेबाज ने बल्ले से मचाया गदर
The arrival of Shubman Gill.
In a tough pitch, when others were helpless, Shubman Gill stands tall and smashed a brilliant hundred. pic.twitter.com/c5AFKqSkoT
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2023
बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 265 रन बनाए
इससे पहले, कप्तान शाकिब अल हसन (80 रन) और तौहिद हृदय (54 रन) ने अर्धशतक जड़े जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 265 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 59 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन शाकिब ने 85 गेंद में 80 रन की पारी खेलकर टीम को संभाला और तौहिद ने 81 गेंद में 54 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया.
जडेजा ने विकेटों का दोहरा शतक पूरा किया
रवींद्र जडेजा (53/1) एक विकेट लेते ही वनडे में 2,000 से अधिक रन और 200 या इससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बन गए. लेकिन भारत ने इस मैच से दो लक्ष्य हासिल किए, एक तो यह प्रदर्शन श्रीलंका को फाइनल के लिए अपनी तैयारी दिखाने के लिए काफी रहा और दूसरा संभावित खिलाड़ियों के प्रदर्शन से टीम प्रबंधन भी किसी भी स्थिति के लिए अपने ‘बैक अप’ खिलाड़ियों की उपलब्धता पर आश्वस्त हो गया. इसमें शमी का नयी गेंद से प्रदर्शन उनके लिए अच्छा संकेत होगा क्योंकि इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने शानदार शुरुआत करते हुए लिटन दास के स्टंप उखाड़ दिए.
.
Tags: Asia cup, India vs Bangladesh, Shakib Al Hasan, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 23:10 IST