ना बादशाह, ना रफ्तार, तो कौन है भारत का सबसे अमीर रैपर, 200 करोड़ के पार है नेटवर्थ
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा में सिर्फ फिल्मों को ही नहीं दर्शक गानों को भी काफी पसंद करते हैं. रोज नए गानें रिलीज होते हैं, जिनको लोग काफी प्यार भी देते हैं. सिंगर्स के साथ आज का यूथ रैपर्स को बहुत पसंद करता है. रैपर बाबा सहगल वो नाम है, जो इस चलन को लेकर आए और 90 के दशक में इसे फैमस भी किया,. इसके बाद एक के बाद एक कई रैपर्स आए और इंडस्ट्री में छा गए, जैसे बादशाह, रफ्तार और यो यो हनी सिंह.
आज के दौर में क्लब्स हो या पार्टीज, इन कलाकारों की आवाज के साथ जश्न न हो, ये मुमकिन कहा. बादशाह, रफ्तार और यो यो हनी सिंह तीनों भारत के आज फेमस रैपर हैं, जिनको लोग काफी पसंद भी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे अमीर रैपर कौन है और उसके पास कितने करोड़ की संपत्ति है.
बाबा सहगल ने किया था युवाओं को प्रेरित
बाबा सहगल ने लोगों को रैपर बनने के लिए प्रेरित किया और पंजाब के कई युवाओं ने इसी कोशिश भी की. 11-11-11 आज के एक फैमस रैपर ने अपनी पहला पहला पंजाबी एल्बम रिलीज किया, जिसको लोगों ने खूब प्यार दिया. बस वो दिन है और आज का दिन है, उनके हर म्यूजिक वीडियो को लोगों सर आंखों पर बैठा लिया. इसके बाद सिंगर का भाग्य ऐसा जागा कि उन्होंने बैक-टू-बैक कई हिट एल्बम रिलीज की, जिससे बॉलीवुड में भी रैप को खास तवज्जो दी गई. ये कोई और नहीं बल्कि हिरदेश सिंह यानी यो यो हनी सिंह हैं.
‘कलास्टार’ से फिर मचा रहे हैं धूम
फेमस सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने अपने करियर में कई चार्टबस्टर हिट दिए हैं. हाल ही में उनका ‘कलास्टार’ गाना रिलीज हुआ, ये सॉन्ग 2014 में आए ‘देसी कलाकार’ का सेकेंड चैप्टर है. 9 साल के बाद एक बार फिर यो यो हनी सिंह और सोनाक्षी सिन्हा साथ नजर आए. गाने को अब तक 8 मिलियन से लाइक्स और 75 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
यो यो हनी सिंह के पॉपुलर चार्टबस्टर्स
यो यो हनी सिंह के सबसे पॉपुलर चार्टबस्टर्स में ‘लक 28 कुड़ी दा’, ‘भगत सिंह (द ट्रिब्यूट)’, ‘डांस विद मी’, ‘गबरू’, ‘पंगा’, ‘चस्का’, ‘हाय मेरा दिल’, ‘यार भतेरे’, ‘अचको मचको’ शामिल थे और यह लिस्ट अभी भी जारी है
किसके पास कितनी संपत्ति
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हनी सिंग देश के सबसे अमीर रैपर में से एक हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बादशाह की कुल संपत्ति 41.3 करोड़, रफ्तार की कुल संपत्ति 80 करोड़, एमसी स्टेन की कुल संपत्ति 15-20 करोड़ और डिवाइन की कुल संपत्ति 8.2 करोड़ रुपए है. वहीं, यो यो हनी सिंह की कुल संपत्ति की बात करें तो रैपर और सिंगर की अनुमानित कुल संपत्ति 208 करोड़ रुपए है.
.
Tags: Yo Yo Honey Singh
FIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 06:31 IST