निक्की हेली अमेरिका के राष्ट्रपति पद की रेस से होगी बाहर, फिर से होगा बाइडन-ट्रंप का मुकाबला | Nikki Haley set to drop out from US Presidential race

राष्ट्रपति पद की दावेदारी से अपना नाम वापस लेने की तैयारी में निक्की
रिपोर्ट के अनुसार निक्की रिपब्लिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के दावेदारी से अपना नाम वापस लेने की तैयारी में हैं। निक्की आज अपने अभियान को खत्म करने की घोषणा कर सकती हैं।
BREAKING: Nikki Haley to end her presidential campaign. https://t.co/847faJkl2u pic.twitter.com/ToGsABQy5v
— NBC News (@NBCNews) March 6, 2024
सिर्फ दो प्राइमरी इलेक्शन्स में मिली जीत
निक्की को अपने अभियान में उतनी सफलता नहीं मिली जितनी उन्हें उम्मीद हैं। निक्की को रेपुब्लीक पार्टी की तरफ से सिर्फ वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) प्राइमरी इलेक्शन और वरमॉण्ट (Vermont) प्राइमरी इलेक्शन में ही जीत हासिल हुई। दूसरे प्राइमरी इलेक्शन्स में उन्हें ट्रंप के सामने जीत नहीं मिली। ऐसे में उनकी दावेदारी ज़्यादा मज़बूत नहीं रही और इसी वजह से वह अपना नाम इस रेस से पीछे लेने की आज घोषणा कर सकती हैं।
फिर से होगा बाइडन-ट्रंप का मुकाबला
निक्की के इस रेस से हटने के बाद 2024 में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर बाइडन-ट्रंप का मुकाबला होगा। 2020 के अमेरिकी चुनाव में भी इन्हीं दोनों का आमना-सामना हुआ था जिसमें बाइडन की जीत हुई थी।
म्यांमार में हुआ कार एक्सीडेंट, 6 लोगों की मौत