निक जोनस ने पुजारी के साथ खिंचवाई PHOTO, फैंस ने पूछा- ‘प्रियंका चोपड़ा कहां हैं?’
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति और अमेरिकी सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) ने अपने इंडियन फैंस का एक बार फिर ध्यान खींचा है. दरअसल, उनकी इंटरनेट पर नई तस्वीरें छाई हुई हैं. फोटो से ऐसा लग रहा है कि निक ने लॉस एंजिल्स में अपने और प्रियंका के घर पर एक पूजा के आयोजन में कुर्ता-पायजामा पहना था.
निक के इंडियन फैंस ने उनके लुक की तारीफ की और कहा कि वे हैंडसम लग रहे हैं. कई लोगों ने यह भी अंदाजा लगाया कि पूजा किस लिए की गई थी. पंडित मनुज दत्त ने निक जोनस के साथ अपनी तस्वीर शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी. उन्होंने पहले भी कपल के लिए पूजा की थी.
तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘निक जोनस के साथ.’ पुजारी के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए, निक ने नीले रंग का कुर्ता पहना था और उनके माथे पर एक टीका भी लगा दिख रहा है. तस्वीर में, एक पूल के साइड में बड़ा सा आंगन नजर आ रहा है.
तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है. वे हार्ट और फायर इमोजी शेयर करके अपना प्यार जता रहे हैं. एक फैन ने सवाल किया कि प्रियंका चोपड़ा कहां हैं? दूसरे फैन ने तस्वीर पर कमेंट किया, ‘आज हमारे नेशनल जीजू की नई तस्वीर सामने आई.’ एक अन्य फैन ने कमेंट किया, ‘कुर्ते में जीजू बहुत हैंडसम लग रहे हैं.’ एक ने उनके और प्रियंका चोपड़ा के बारे में लिखा, ‘फेवरेट कपल.
प्रियंका-निक जनवरी में बने थे मम्मी-पापा
एक अन्य फैन ने कमेंट किया, ‘सुंदर दिख रहे हैं. हमारे फेवरेट कपल और उनके परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं!’ कुछ फैंस ने अनुमान लगाया कि पूजा किस लिए की गई थी. एक फैन ने कमेंट किया, ‘क्या यह बच्चे के लिए रखी किसी पूजा की तस्वीर है?’ प्रियंका और निक जनवरी में सरोगेसी के जरिए एक बच्ची के मम्मी-पापा बने थे. कुछ वक्त पहले खुलासा हुआ है कि कपल की बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस है.
प्रियंका-निक ने पेट डॉग का सेलिब्रेट किया बर्थडे
निक और प्रियंका ने इस बीच अपने डॉगी पांडा का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया. प्रियंका अपने हस्की की तस्वीरें शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम पर आईं और लिखा, ‘हमारे लिटिल हंक पंक को जन्मदिन की बधाई. निक ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें प्रियंका पांडा और अपने अन्य पालतू जानवरों को केक खिलाती दिख रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ‘जी ले जरा’ में आएंगी नजर
प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार पर्दे पर ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स’ में देखा गया था. वे अगली बार हॉलीवुड रोम-कॉम ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ और अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में दिखाई देंगी. वह कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nick Jonas, Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : May 08, 2022, 17:44 IST