निपटा लें घर के सभी जरूरी काम, नागौर की इन जगहों पर आज नहीं रहेगी बिजली

कृष्ण कुमार/नागौर. नागौर शहर मे कल के दिन मे चार घंटे की बिजली कटौती रहेगी जिसमे शहर की कुछ कॉलोनी है. जिसका कारण है कि कुछ स्थानो पर बिजली के पोल का मरम्मत करना है. जिसके कारण दोपहर 1 बजे तक बिजली का प्रवाह प्रभावित रहेगा. वही दोपहर एक बजे बाद बिजली को सुचारु रुप से आएगी.चार घंटे की लंबी कटौती के कारण कई कामकाज ठप रहे सकते है. जिससे कई परेशानियां हो सकती है. इसलिए पहले ही जरुरी काम काज बिजली कटौती से पहले कर सकते है.
वर्तमान समय मे बिजली मनुष्य के लिए अहम हिस्सा बन चुकी है चाहे घर से लेकर ऑफिस हो या अन्य किसी भी काम करने मे बिजली का उपयोग होता है ऐसे मे नागौर शहर की कुछ स्थानो पर बिजली की कटौती रहेगी .इसलिए पहले अपने जरुरी काम कर ले. वही नागौर के बिजली विभाग के सहायक अभियन्ता नमोनारायण ने बताया है कि बिजली पोल के मटेनेस के चलते कल चार घंटे तक बिजली की कटौती नागौर शहर के कुछ स्थानों पर रहेगी.
क्यों रहेगी कटौती क्या है कारण
सहायक अभियन्ता नमोनारायण ने बताया कि 33/11 केवी जीएसएस पुराना हाऊस नागौर से संचालित 11 केवी आजाद फीडर व नया दरावाजा से निकलने वाले निमेे क्षेत्रो में विद्युत आपूर्ति रख रखाव हेतु प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली की कटौती रहेगी.
नागौर शहर के इन स्थानो पर होगी कटौती
सहायक अभियन्ता नमोनारायण ने बताया कि नागौर शहर के नकाश गेट, हरिजन बस्ती, गांधी चौक, ऑफिसर कॉलोनी ,कारपुरा मौहल्ला, महिला पुलिस थाना, पठानो का बास, किले की ढ़ाल व घोसीवाड़ा इत्यादि जगहों पर कल बिजली कटौती रहेगी. वही दोपहर 1 बजे के बाद बिजली की आपूर्ति जारी रहेगी.
.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 7, 2024, 13:50 IST