Rajasthan Police Crime News – जांच की कछुआ चाल : अपराधियों के लिए अभियान चलाया तो पता चला 400 से ज्यादा बदमाशों की तो मौत हो गई

पुलिस मुख्यालय के अफसरों का मानना है कि करीब दो महीने के सघन तलाशी अभियान में दस हजार से भी ज्यादा वांछित बदमाशों को सलाखों के पीछे कर दिया जाएगा।

जयपुर
वांछित बदमाशों को पकडने के लिए प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान के सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। एक महीने से भी कम समय के दौरान करीब 5800 से भी ज्यादा बदमाशों को पकडा गया है। ये वे बदमाश हैं जो किसी न किसी अपराध को अंजाम देकर फरार हो गए थे। हांलाकि इन बदमाशों ने बरामदगी का प्रतिशम पांच प्रतिशत से भी कम है। पांच जुलाई से शुरु किए गए इस अभियान के सकारात्मक परिणाम आने के बाद अब इस अभियान को प्रदेश भर में 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। पुलिस मुख्यालय के अफसरों का मानना है कि करीब दो महीने के सघन तलाशी अभियान में दस हजार से भी ज्यादा वांछित बदमाशों को सलाखों के पीछे कर दिया जाएगा।
सभी जिलों की पुलिस तलाश रही भगोडे और वांछित बदमाशों कोए जयपुर में भी कई गिरफ्तार
वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा 5 जुलाई 2021 से प्रारंभ किया गया सघन अभियान अब 31 अगस्त 2021 तक बढ़ा दिया गया है। अभियान के तहत प्रथम 3 सप्ताह में कुल 5837 वांछित व्यक्ति पकडे जा चुके है। इनमें से 4992 वांछित व्यक्ति पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं व पुलिस के दबाव के चलते 845 ने न्यायालय में समर्पण किया है।
400 से ज्यादा बदमाशों की तो मौत ही हो गईए पुलिस नहीं पहुंची
महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी जिला पुलिस अधीक्षको को वांछित व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। पकड़े गए व्यक्तियों में से 283 व्यक्तियों पर नकद पुरस्कार घोषित था। वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस के सभी थानों ने परस्पर समन्वय के साथ कार्य कर रहे है। परिणाम स्वरूप संबंधित थाने के साथ ही अन्य थानों द्वारा 241 वांछित व्यक्तियों को गिरफ्तार कर संबंधित थाने को सुपुर्द किया गया है। वांछित अपराधियों में से 440 व्यक्तियों की मृत्यु की जानकारी प्राप्त हुई है एवं 256 का न्यायालय द्वारा वारंट निरस्त कर दिया गया है।
स्थायी वारंटियों को भी दबोचाए खुले घुम रहे थे
अभियान के तहत सर्वाधिक 4108 स्थाई वारंटी 1507 जैर अनुसंधान प्रकरणों में वांछित अपराधीए 445 मफ़रूर ए धारा 299 में वांछित 398ए गिरफ्तारी वारंटी 69ए उद्घोषित अपराधी एवं 6 पैरोल से फरार अपराधी पकड़े गए हैं। पकड़े गए अपराधियों में से 6 व्यक्ति 25 लाख से अधिक नकबजनी के है। इनमें से एक उद्घोषित अपराधीए 3 मफ़रूर एवं 2 स्थाई वारंटी शामिल है। अवैध मादक पदार्थ प्रकरणों के गिरफ्तार 148 बदमाश भी शामिल हैं। डकैती के मामलों में गिरफ्तार 53 बदमाश हैं और साथ ही दहेज हत्या के मामलों में फरार चल रहे 13 बदमाश भी इस सूची में शामिल हैं। बलात्कार एवं पाॅक्सो केसेज में फरार चल रहे और अनुसंधानित चल रहे 197 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की घटनाओं में शामिल 45 बदमाश एवं हत्या कर फरार हो गए 258 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है।