Sports

‘नीदरलैंड्स के खिलाफ ओपन करेंगे’, बुमराह-सिराज के बैटिंग वाले फोटो पर फैंस ने ली चुटकी

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 में भारतीय टीम (Team India) ने अपने आठों मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. रोहित शर्मा ब्रिगेड ने अपने अब तक के अभियान में ऑस्‍ट्रेलिया, अफगानिस्‍तान, पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश, न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को हराया है. सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को अपना आखिरी मैच 12 नवंबर को बेंगलुरु में नीदरलैंड्स के खिलाफ (India vs Netherlands) खेलना है. यह मुकाबले उसके लिए बेहद आसान माना जा रहा है क्‍योंकि डच टीम अपने अब तक के 8 मैचों में से केवल दो में जीत हासिल कर पाई है और अंकतालिका में इस समय आखिरी पायदान पर है.

नईनवेली नीदरलैंड्स की टीम के खिलाफ मैच से पहले, एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज बैटिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो से ऐसा लग रहा है मानो जससी अपने साथी गेंदबाजी को कोई शॉट खेलने का तरीका बता रहे हैं. फोटो के सामने आते ही इसे लेकर फैंस के रोचक कमेंट्स आने का दौर शुरू हो गया.

WC में टीम को जिताए 2 मैच, फिर भी कप्तानी के पद पर बना रहना चाहता है दिग्गज

एक फैन ने अपने रिएक्‍शन में लिखा-नीदरलैंड्स के खिलाफ ये दोनों ओपन करेंगे. एक अन्‍य रिएक्‍शन में मजाकिया लहजे में एक यूजर ने लिखा-क्‍या होगा यदि इनमें से कोई एक नंबर छह या नंबर सात पर 50 रन बना दे.

क्‍या WC में बिना हारे चैंपियन बनेगा भारत? दो बड़े टूर्नामेंट में कर चुका ऐसा

एक फैन ने अपने रिएक्‍शन में लिखा-मौजूदा पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर्स से बेहतर बल्‍लेबाज बुमराह हैं. एक फैन ने कमेंट किया कि यह देखकर अच्‍छा लगा कि बुमराह और सिराज बैटिंग प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. बॉलिंग के अलावा वे अपने बैटिंग स्किल को भी सुधार रहे हैं. एक अन्‍य यूजर ने लिखा-मुझे लगता है कि भारतीय टेलएंडर्स को किसी बैटिंग प्रैक्टिस की जरूरत नहीं है.टीम में पहले ही पर्याप्‍त बैटर हैं. गौतम नाम के यूजर ने लिखा-भारत के नए ओपनर्स से मिलिए जो रविवार को (भारत-नीदरलैंड्स के मैच के दिन) डेब्‍यू करेंगे.

एक प्रशंसक ने लिखा, उम्‍मीद करता हूं कि इनकी बैटिंग कभी नहीं आए.एक फैन ने चुटकी लेते हुए अपने रिएक्‍शन में लिखा-शर्मा जी (कप्‍तान रोहित शर्मा), सिराज को बैटिंग दो.

Tags: Jasprit Bumrah, Mohammed siraj, Netherlands, Team india, World cup 2023

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj