नुक्कड़ नाटक कर अंगदान के लिए लोगों कर रहे जागरूक, स्वास्थ्य विभाग दे रहा यह संदेश
जुगल कलाल/डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मनाये जा रहे अंगदान महादान पखवाड़े के तहत गुरूवार को शहर में जागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान एमबीबीएस स्टूडेंट और नर्सिंग स्टूडेंट्स ने जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन को अंगदान के लिए प्रेरित किया.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमेन्द्र नागर, सीएमएचओ डॉ अलंकार गुप्ता और अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ विपिन मीणा ने कलेक्ट्रेट से अंगदान महादान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गेप सागर की पाल पहुंची. जहा पर रैली में शामिल एमबीबीएस स्टूडेंट और नर्सिंग स्टूडेंट्स ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए आमजन को अंगदान के लिए प्रेरित किया.
सीएमएचओ डॉ अलंकार गुप्ता ने बताया कि व्यक्ति को जीते जी रक्तदान और मृत्यु के पश्चात अंगदान अवश्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में लोगों को जागरूक करना होगा, ताकि जरूरतमंदों के जीवन को बचाया जा सके. उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने आमजन को अंगदान करने का आव्हान किया. इधर इसके बाद जागरूकता रैली गेप सागर की पाल से रवाना होकर सीएमएचओ कार्यालय जाकर सम्पन्न हुई.
.
FIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 20:15 IST