नेता प्रतिपक्ष का सवाल, चार साल में एक योजना बताएं सरकार जिसमें अपने बजट से 25 करोड़ रुपए लगाए हों
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अशोक गहलोत सरकार से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को सरकार बड़े-बड़े विज्ञापन जारी करके अपनी योजनाओं की वाहवाही लूटेगी। लेकिन मेरा सरकार से सवाल है कि सरकार चार साल में कोई एक ऐसी योजना बताए, जिस पर बजट से 25 करोड़ रुपए खर्च किए हों और आम जनता को उसका लाभ दिया जाए। इस सरकार ने सिर्फ योजनाओं का नाम बदलकर अपना नाम देकर वाहवाही लूटने का काम किया है।
उन्होंने भाजपा मुख्यालय पर प्रेस वार्ता में कहा कि हमारी जो पीड़ा है वह हमारी नहीं बल्कि पूरे राजस्थान की पीड़ा है। फिर चाहे वो नौजवान हो, चाहे वह किसान हो, चाहे वह व्यापारी हो या फिर सामान्य नागरिकों सभी की पीड़ा है। गहलोत सरकार जिन वादों के दम पर सत्ता में आई उनमें से कोई वादा पूरा नही हुआ। पेपर आउट होने से युवाओं के साथ धोखा हुआ।बेरोजगारी में राजस्थान कभी नंबर वन तो कभी नंबर दो पर आ रहा है। कटारिया ने कहा कि सरकार जल्दी अपना पांचवां बजट पेश करने जा रही है , लेकिन सब जानते हैं कि यह बजट सिर्फ और सिर्फ ताली बजाने के लिए होता है। पांचवे बजट की घोषणाएं कभी भी धरातल पर नहीं उतरती है और ना ही उसका कोई लाभ आम आदमी को मिलता है।
डबल लॉकर फिर भी पेपर कैसे हुए आउट
पेपर लीक मामले पर कटारिया ने कहा कि यह समझ से परे है कि डबल लॉकर में रखे पेपर किस तरह से आउट हो रहे हैं। यही नहीं सरकार इन मामलों में लिपत लोगों पर भी कार्रवाई नहीं कर रही है। अब युवाओं का भरोसा उठने लगा है। पेपर आउट होने के बाद उनका दर्द किस तरह का है, यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समझना चाहिए।
यह भी पढ़ें: फोन टैपिंग मामले में सरकार ने बोला झूठ, नहीं मिली वॉयस सैम्पल की अनुमति-शेखावत
माफियाओं से मिले लोग सरकार बचाने में लगे हैं
जोधपुर में बजरी माफिया द्वारा फायरिंग मामले पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया कहा कि जनता शांति से रहे, यह सरकार की प्रायोरिटी में नहीं है। माफियाओं से मिले हुए लोग ही आज सरकार बचाने में लगे हैं। गद्दी पर बनाए रखने में माफिया प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप सहयोग कर रहे हैं, इसलिए जनता के बार-बार कहने के बावजूद भी राहत नहीं मिलती और ऐसी घटनाएं होती हैं।
अपराध हुए बेलगाम, बन रहे रिकॉर्ड
कटारिया ने कहा कि राजस्थान में अपराध बेलगाम हो चुके हैं और नित नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। मुख्यमंत्री को सरकार बचाने से फुर्सत नहीं है। जनता भगवान भरोसे है और उसे बेरहमी से लूटा जा रहा है, एक मुख्यमंत्री पूर्व उपमुख्यमंत्री को गद्दार कहता है, दूसरे दिन फिर एक ही मंच पर क्यों बैठ जाते हैं।