Rajasthan
नेत्रहीन टीचर से करेगी शादी, कहा उनके RAS ऑफिसर बनने का सपना करेंगे पूरा| #Local18 – News18 हिंदी

- August 31, 2023, 22:48 IST
- News18 Rajasthan
Udaipur: पति और पत्नी एक दूसरे का हाथ थाम कर साथ-साथ जीवन साथ निभाते है. ऐसे में उदयपुर में भी शैतान की आंखें अब सिरोही के आबूरोड निवासी रमिला बनने वाली हैं. दरअसल रमिला आंखों से पूरी तरह सक्षम है. जबकि शैतान गरासिया नेत्रहीन है. सिरोही जिले के आबूरोड निवासी शैतान की 6 साल की उम्र में अचानक नेत्रहीन