Entertainment
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की तरह खूबसूरत दिखने के लिए फॉलो करें उनके ये टिप्स
Rashmika Mandanna Birthday- आज नेशनल क्रश बन चुकीं साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपना जन्मदिन मना रही हैं. रश्मिका मंदाना तेलुगू (Telugu Films) , कन्नड़ (Kannad Films), और तमिल फिल्मों (Tamil Films) में काफी फेमस हैं. रश्मिका की एक्टिंग तो जानदार है ही साथ ही उनकी बेदाग़ खूबसूरती के भी लोग दीवाने हैं इसीलिए एक्ट्रेस को नेशनल क्रश भी कहा जाता है. रश्मिका मंदाना कॉम्बिनेशन स्किन की मालिकिन हैं. ऐसी त्वचा को देखभाल की काफी जरूरत होती है. toi पर प्रकाशित रिपोर्ट के आधार पर आइए जानते हैं बर्थडे गर्ल रश्मिका मंदाना के स्किन केयर रूटीन के बारे में… (credit: instagram/rashmika_mandanna)