Entertainment
नेहा कक्कड़ का रोहनप्रीत से तलाक पर हैरान करने वाला बयान आया सामने, बोलीं- ‘मैं डिजर्व…’ | Neha kakkar divorce with husband rohanpreet reaction on marriage video
नेहा कक्कड़ का हैरान करने वाला वीडियो आया सामने
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के तलाक की खबरों के बीच नेहा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बोल रही हैं, – शायद मैं उतना डिजर्व भी नहीं करती उससे भी ज्यादा प्यार मिलता है। तो वो इत्ता सारा प्यार…ये बोलते हुए सीनगर इमोशनल हो जातीं हैं।
नेहा कक्कड़ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नेहा और रोहनप्रीत के फैंस कयास लगा रहे हैं कि कपल के रिश्ते में खट्टास आ गई है। इसी बीच फैंस नेहा- रोहन के तलाक पर नजरें टिकाए हुए हैं। लेकिन नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के तालक की खबरों से कपल के फैंस काफी ज्यादा परेशान हैं। वो बस दुआ कर रहे हैं कि ये खबरें झूठी हो तो ही ठीक है। हालांकि, आपको बता दें कि तलाक की खबरों पर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की तरफ से किसी भी प्रकार की आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं की गई है, ये सब सोशल मीडिया में खबरें देखकर कयास लगाए जा रहे हैं।
नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करे तो नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत एक साथ सॉन्ग ‘गद्दी काली’ और ‘गम खुशियां’ में नजर आए थे। जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया है। नेहा ने ‘सुपरस्टार सिंगर 3’ को होस्ट किया है।