Entertainment
नेहा कक्कड़ से तलाक पर पति रोहनप्रीत ने तोड़ी चुप्पी, सबके सामने बताया शादीशुदा जिंदगी का सच | Neha kakkar husband rohanpreet talked about marriage and divorce
तलाक पर तोड़ी चुप्पी
एनबीटी को दिए इंटरव्यू में रोहनप्रीत ने कहा, “नेहा और मेरी किस्मत में एक-दूसरे का साथ होना लिखा था। हम एक म्यूजिक वीडियो के लिए मिले और धीरे-धीरे करीब आ गए। यह मेरे साथ हुई सबसे अच्छी बात है। मैं ब्लेस हूं।” नेहा से तलाक पर बात करते हुए रोहनप्रीत ने कहा, ‘मैं अफवाहों पर ध्यान नहीं देता। अगर गॉसिपिंग फैलाने से कुछ लोगों को खुशी मिलती है, तो यह उनके लिए अच्छा है। नेहा और मैं अपने काम और अपनी लाइफ पर पूरा फोकस करके खुश हैं। जब मैं नेहा के काम को देखता हूं, तो मुझे एहसास होता है कि वह कितनी विनम्र और जमीन से जुड़ी हुई हैं। वह आसपास रहने वाले सबसे प्यारे लोगों में से एक है। मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं।”