नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल यातायात होगा प्रभावित,10 और 13 सितंबर को रद्द रहेगी ये ट्रैन
निशा राठौड़/उदयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से गोरखपुर कैंट को सही स्टेशन के मध्य यार्ड रिमांडिंग कार्य चल रहा है. इस वजह से नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 10 सितंबर को गुवाहाटी से उदयपुर आने वाली और 13 सितंबर को उदयपुर से गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन प्रभावित रहेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जंक्शन अधिकारी कैप्टन शशी किरण ने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 05616 गुवाहाटी उदयपुर सिटी रेलवे सेवा 10 सितंबर को रद्द रहेगी. इस प्रकार गाड़ी संख्या 05615 उदयपुर सिटी गुवाहाटी से रेलसेवा 13 सितंबर तक गुजरात रहेगी. नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर कैंट-कुसम्ही स्टेशनों के मध्य यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.
10 और 13 सितंबर को रद्द रहेगी ये ट्रैन
कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिमी रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेलसेवा रद्द रहेगी. जिनमें गाड़ी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेलसेवा दिनांक 07.09.23 व 08.09.23 को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 19270, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर रेलसेवा दिनांक 10.09.23 व 11.09.23 को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 05616, गुवाहाटी-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 10.09.23 को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 05615, उदयपुर सिटी-गुवाहाटी रेलसेवा दिनांक 13.09.23 को रद्द रहेगी. गाडी संख्या 05537, डिब्रुगढ-अजमेर रेलसेवा दिनांक 06.09.23 को रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 05538, अजमेर – डिब्रुगढ रेलसेवा दिनांक 07.09.23 को रद्द रहेगी.
.
Tags: Indian railway, Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 13:48 IST