नोरा फतेही के नए गाने ने जीता फैंस का दिल, डांस फ्लोर पर छाया ‘नॉट फनी’ का लव ट्रायंगल, VIDEO वायरल

नई दिल्ली: कुणाल खेमू अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद अगली फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ (Madgaon Express) से निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म का गाना ‘नॉट फनी’ इन दिनों सुर्खियों में है, जिसका एक शॉर्ट वीडियो कुणाल खमू ने 15 मार्च को शेयर किया था. गाने में नोरा फतेही के डांस ने एक बार फिर सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया है.
वीडियो में आप नोरा फतेही को ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के लीड एक्टर्स दिव्येंदु शर्मा, अविनाश तिवारी के साथ डांस फ्लोर पर थिरकते हुए देख सकते हैं. गाने को शारिब और तोशी ने कंपोज किया है, जिसे शारिब ने अकासा सिंह के साथ गाया है. गाने के बोल कलीम शेख ने लिखे हैं. कुणाल खेमू ने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘लव ट्रायंगल नॉट फनी.’ एक्टर के पोस्ट पर लोग कमेंट करके अपना प्यार जता रहे हैं.
कुणाल खेमू ने स्क्रिप्ट के चलते किया निर्देशन
कुणाम खेमू ने पिछले दिनों एएनआई से बातचीत में निर्देशन बनने के सफर पर बात की थी. उन्होंने कहा था, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यह फिल्म डायरेक्ट करूंगा. मैंने इसकी कल्पना की थी, पर कभी ऐसा नहीं सोचा था. मुझे लिखना पसंद है, इसलिए जब फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी, तो सोचा कि इसमें सिर्फ एक्ट करूंगा. जिसने भी स्क्रिप्ट पढ़ी, उसने कहा कि मैंने फिल्म अलग तरह से लिखी है और इसलिए मुझे इसे बनाना चाहिए, लेकिन तब मैं इसे गंभीरता से नहीं ले रहा था. मैं बहुत खुश हूं कि मैंने वह निर्णय किया. मुझे बहुत मजा आया.’
22 मार्च को रिलीज होगी ‘मडगांव एक्सप्रेस’
नोरा फतेही ने फिल्म में अपने काम के अनुभव के बारे में बताया, ‘मुझे बहुत मजा आया. हमारी सेट से इतर भी केमिस्ट्री अच्छी थी. मैंने कुणाल और दिव्येंदु से बहुत कुछ सीखा है. वे बहुत टैलेंटेड हैं. कुणाल होशियार डायरेक्टर हैं.’ फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ 22 मार्च को रिलीज होगी.
.
Tags: Kunal Khemu, Nora Fatehi
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 18:50 IST