नौकरशाही में फिर बड़ा फेरबदल, 106 आरएएस अधिकारियों के तबादले | Big reshuffle again in Rajasthan bureaucracy

अब तक सात सौ से ज्यादा आरएएस बदले
भजन लाल ने पिछले दो माह के भीतर सबसे बड़ा फेरबदल राजस्थान प्रशासनिक सेवा में किया है। आरएएस अधिकारियों का प्रदेश में 861 का कैडर है जिनमें से 700 से ज्यादा आरएएस अधिकारियों को तबादलों के जरिए इधर-उधऱ किया गया है। सरकार की ओर से 396, 121, 165 और 106 अधिकारियों की बड़ी तबादला सूची जारी हो चुकी हैं।
मंत्री-विधायकों की सिफारिश पर तबादले
बताया जा रहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी के मंत्रियों-विधायकों की सिफारिश पर भी एडीएम और एसडीएम बदले गए हैं। तबादला सूची को लेकर पिछले कई दिनों से मंथन चल रहा था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग ने सूची जारी की है।
इन आरएएस अधिकारियों के हुए तबादले
महेंद्र कुमार खींची- संयुक्त शासन सचिव गृह
रजनी सिंह रजनी सिंह- अतिरिक्त आयुक्त (एम.आर.टी.ए)
छोगाराम देवासी- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, उदयपुर
नरेंद्र सिंह पुरोहित- सीईओ (माडा) सीकर
मुरलीधर प्रतिहार- राजस्व अपील अधिकारी, कोटा
शुम्भू दयाल मीणा- सीईओ(माडा) झालावाड़
प्रिया बलराम शर्मा- अतिरिक्त आयुक्त जेडीए, जयपुर
हरी राम मीणा- सीईओ, (माडा) सवाईमाधोपुर
नरेंद्र पाल सिंह- एडीएम,(सतर्कता) श्रीगंगानगर
वीरेंद्र सिंह चौधरी- एडीएम, गंगानगर
हरी सिंह मीणा- रजिस्ट्रार, बीकानेर विवि.
चंचल वर्मा- ओएसडी, यूआईडी प्रोजेक्ट
सुभाष चंद्र शर्मा- उपस्थापक अधिकारी, विभागीय जांच
अरविंद कुमार झाखड़- अति. आयुक्त, राजस्व अपील, बीकानेर
बीना महावर- एडीएम अलवर शहर
सुमन पंवार- उप महानिरीक्षक, पंजीयन-मुद्रांक जयपुर
उदयभानू चारण- सीईओ (माडा) करौली
चंद्रभान सिंह भाटी- डीएसओ, जोधपुर
ममता तिवारी- भू प्रबंध अधिकारी, कोटा
गितेश मालवीया- डीएसओ, उदयपुर
अनिल पूनिया- सचिव, अजमेर विकास प्राधिकरण
प्रभा व्यास- उपायुक्त, परिवहन विभाग जयपुर
अशोक सांखला- सीईओ, मेला विकास प्राधिकरण
नंद किशोर राजोरा- सीईओ, (माडा) पाली
सुनील पूनिया- एडीएम शाहपुरा
दिनेश मण्डोवरा- सीईओ, (माडा) चित्तौड़गढ़
वार सिंह- उपसचिव, देवस्थान विभाग
पर्वत सिंह चूण्डावत- एसडीएम, सलूम्बर
रवि वर्मा- एडीएम, गंगापुर सिटी
सुरेश खटीक- राजस्व अपील अधिकारी, चित्तौड़
प्रकाश चंद्र अग्रवाल- सीईओ, (माडा) सिरोही
महेंद्र सिंह यादव- एसडीएम, सांभरलेक
विनोद कुमार- उपनिदेशक, स्थानीय निकाय
गरिमा लाटा- प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य़ प्रशासन
मुकेश चौधरी- एडीएम, कोटा
कंचन राठौड़- उपसचिव, भूमि अवाप्ति अधिकारी, जोधपुर विकास प्राधिकरण
शीलावती मीणा- सहायक निदेशक, स्थानीय निकाय
रतन लाल योगी- एडीएम, जोधपुर
शारदा चौधरी- उपायुक्त, उपनिवेशन, बीकानेर
अनीता धरतवाल- नगर विकास न्यास, सीकर
अरविंद शर्मा-एसडीएम, मनोहरथाना
मनमोहन मीणा- एडीएम, लालसोट
मुकेश मीणा- उपायुक्त, उपनिवेशन विभाग(नाचना)
देवेंद्र परमार- ओएसडी, दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कोरिडोर
पुष्पा कंवर सिसोदिया- एसडीएम, ओसियां
विकास पंचोली-एसडीएम, निम्बाहेड़ा
महीपाल सिंह- एसडीएम, बूंदी
संजय गोयल- एसडीएम, जोबनेर
दिपांशु सांगवान- एसडीएम, रींगस
मुकेश चौधरी- एसडीएम, रुपनगढ़
मनोज कुमार वर्मा- उपायुक्त, जयपुर ग्रेटर निगम
बृजेंद्र मीणा- एसडीएम, गंगापुर सिटी
गोपाल परिहार- एडीएम, दूदू
जे.पी. बैरवा- जिला परिवहन अधिकारी, जोधपुर
सुरेंद्र प्रसाद- एसडीएम. मुण्डावर
सुनील कुमार- एसडीएम, धम्बोला
अभिषेक चारण- एसडीएम, सिरोही
अनुप सिंह- एसडीएम, किशनगढबास
अभिषेक चारण- एसडीएम, सिरोही
अनुप सिंह- एसडीएम, किशनगढ़बास
रजनी माधीवाल- उपायुक्त, ग्रेटर नगर निगम
सीता शर्मा- एसडीएम, सूरतगढ़
भवानी सिंह- एसडीएम, भनियाना
जयपाल राठौड़- उपायुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण
दूदाराम- एसडीएम, पीपाड़ सिटी
शिवचरण शर्मा- एसडीएम, चाकसू
रामजी भाई कलबी- एसडीएम, शिव
जीतू कुलहरी-एसडीएम, गंगानगर
गोपाल जांगिड़- एसडीएम, नोखा
शिवा चौधरी- एसडीएम, सादुलशहर
विनित सुखाड़िया- एसडीएम जयपुर दक्षिण
विकास मोहन भाटी- एसडीएम, डीडवाना
चंद्र प्रकाश वर्मा- एसडीएम, मलसीसर
प्रियंका बड़गुर्जर- सहायक कलक्टर, चौमूं
firoz saifi,
अरुण शर्मा- सहायक कलक्टर, सांभर
सोहन सिंह नरुका- उपायुक्त, हैरिटेज निगम
मनोज सोलंकी- एसडीएम, चौहटन
ब्रजेश कुमार- एसडीएम, चिड़ावा
सूरजभान विश्नोई- उपायुक्त बीकानेर, नगर निगम
रोहित चौहान- एसडीएम, मकराना
सुरेश हस्सोलिया- एसडीएम, निवाई
बिजेंद्र सिंह – एसडीएम, चूरू
वर्षा शर्मा- प्राधिकृत अधिकारी, जेडीए
विकास प्रजापत- एसडीएम, विराटनगर
सिद्धार्थ सांदू- एसडीएम, रानी
पदमा देवी- एसडीएम, बायतू
राजेश जाखड़- एसडीएम, जयपुर
अमिता मान- ओएसडी, पर्यटन विकास निगम
भरत सिंह गुर्जर- भूमि अवाप्ति अधिकारी, अजमेर विकास प्राधिकरण
पुखराज कसोटिया- एसडीएम, लूणी
संजना जोशी- एसडीएम, अंता
यतींद्र पोरवाल- एसडीएम, घाटोल
विष्णु बंसल- एसडीएम, उच्चैन
गोविंद भींचर – एसडीएम, खेतड़ी
छत्रपाल चौधरी-एसडीएम, भवानीमंडी
ओम प्रकाश चंदेलिया- एसडीएम, भादरा
बाबू लाल – एसडीएम, वैर
अमिता विश्नोई- एसडीएम, पीलीबंगा
अभिमन्यु कुंतल- एसडीएम, किशनगढ़ रेनवाल
श्रीकांत व्यास- एसडीएम, बनेड़ा
शरद तिवारी- सहायक कलक्टर, जमवारामगढ़
जय कौशिक- एसडीएम, सीकर
सविता शर्मा- एसडीएम, दांतारामगढ़
सुमन चौधरी- एसडीएम, रामपुरा डाबड़ी
सुमित्रा विश्नोई- उपनिदेशक, महिला बाल विकास, गंगानगर
गुरू प्रसाद तंवर- एसडीएम, सरवाड़
भारत भूषण दीक्षित- भूमि अवाप्ति अधिकारी यूआईटी अलवर
गोपाल लाल बंजारा- एसडीएम, सज्जनगढ़