न्यूजीलैंड की हार से भारत को लगा जोरदार झटका, साउथ अफ्रीका ने खराब किया मजा, Points table में खिसकी नीचे
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब तक जबरदस्त खेल दिखाया है. साउथ अफ्रीका की टीम से उसे जोरदार टक्कर मिल रही है. वैसे तो इन दोनों टीमों का आमना सामना होना बाकी है लेकिन इससे पहले अंक तालिका में उठा पटक जारी है. भारत ने इंग्लैंड की टीम को मात देकर टॉप पोजिशन हासिल किया था जिसे एक बार फिर से प्रोटियाज टीम ने हथिया लिया है.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब हर एक मुकाबला अहम होता जा रहा है. बुधवार 1 नवंबर को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को साउथ अफ्रीका ने एकतरफा मुकाबले में धोया. इस हार ने कीवी टीम को जोरदार झटका दिया तो इससे भारतीय टीम के अंक तालिका में चल रही बादशाहत भी छिन गई. पाकिस्तान की टीम के लिए न्यूजीलैंड की हार ने सेमीफाइनल की उम्मीदों को और बढ़ाया.
अंक तालिका की स्थिति
साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ 190 रन की बड़ी जीत के साथ ही अंक तालिका में टॉप पोजिशन हासिल कर लिया. भारतीय टीम को पहले नंबर से नीचे धकेलकर प्रोटियाज टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड की टीम लगातार तीन हार से ऑस्ट्रेलिया के फायदा मिला है. चौथे से टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड चार नंबर पर पहुंच गई है. पाकिस्तान की टीम 5वें नंबर पर कायम है.
.
Tags: India vs South Africa, South africa, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 21:48 IST