न बिगड़ा छरहरा फिगर, न झेलनी पड़ी प्रसव की पीड़ा, मां का सुख भोग रहीं ये…

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबसूरती की दीवानगी भारत समेत पूरी दुनिया में सराही जाती है. खूबसूरत चेहरा, छरहरा फिगर और क्यूट अदाओं पर लाखों लोग अपना दिल हारते हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इन एक्ट्रेस की झलकियां पाने के लिए लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस भी रोजाना अपनी खूबसूरती के नजारे आए दिन फैन्स के लिए परोसती रहती हैं. उम्र के साथ भी बॉलीवुड हसीनाओं के फिगर मेन्टेन रहते हैं. उम्र भले ही कितनी हो, लेकिन इन हसीनाओं के चेहरे पर झुर्रियां तो दूर की बात कोमल त्वचा पर डेंट तक नहीं दिखता. बॉलीवुड में ऐसी कई हीरोइन्स रहीं हैं जिन्होंने मां बनने का सुख तो लिया लेकिन न ही अपनी छरहरी काया बिगड़ने दी और न ही प्रसव की पीड़ा झेली. इसके बाद भी अपनी मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. हम आपको ऐसी ही बॉलीवुड की 5 हसीनाओं के मां बनने की कहानी बताते हैं, जिन्होंने मां बनने के लिए सेरोगेसी का रास्ता चुना.