Entertainment
न सुपरस्टार हीरो, न रंगीन रोमांस, गुपचुप रिलीज हुई फिल्म ने कूटे 100 करोड़…

मुंबई. बॉलीवुड के नए-नवेले डायरेक्टर ‘राजेश ए कृष्णन’ (Rajesh A Krishnan) की फिल्म ‘क्रू’ (Crew) बीते 29 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म ने महज 2 हफ्तों से पहले ही 100 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है. बिना लीड सुपरस्टार हीरो और रंगीन रोमांस की ये फिल्म अपनी कहानी के दम पर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है. फिल्म ने 11 दिनों में 100 करोड़ रुपयों की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है. ‘करीना कपूर’ (Kareena Kapoor), ‘तब्बू’ (Tabu) और ‘कृति सैनन’ (Kriti sanon) की ये फिल्म गुपचुप रिलीज हुई और धमाका कर गई.