पंचायत चुनावः अब बोर्ड बनाने के लिए सेंधमारी, निर्दलीय-बागियों की बाड़ाबंदी में एंट्री | New independent and rebels become king maker of Panchayat elections

– कांग्रेस और भाजपा के हारे हुए प्रत्याशी हुए बाड़ाबंदी से बाहर, 10 पंचायत समितियों में निर्दलीय और बागी किंग मेकर की भूमिका में
जयपुर
Published: December 22, 2021 10:35:19 am
जयपुर। प्रदेश के 4 जिलों कोटा, बारां, करौली और श्रीगंगानगर जिले में हुए पंचायत जिला परिषद चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद अब सत्तारूढ़ कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा पंचायतों और जिला परिषद चुनाव में बोर्ड बनाने की तैयारियों में जुट गई है और बोर्ड बनाने के लिए एक-दूसरे के खेमे में सेंधमारी करने के साथ-साथ निर्दलीय और बागियों को भी साधने की कवायद शुरू हो गई है। दोनों ही दल अपने-अपने बागियों को मनाने की कवायद में जुटे हुए हैं, देर रात तक निर्दलीय प्रत्याशियों से भी संपर्क साधा गया। बताया जा रहा है कि कई जगह तो बागी और निर्दलीय दोनों पार्टियों की खेमों में पहुंचे हैं।

voting
हारे हुए प्रत्याशी हुए बाड़ाबंदी से बाहर
इधर सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के हारे हुए प्रत्याशी बाड़ाबंदी से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह अब निर्दलीय और बागी प्रत्याशियों ने ले ली है, जहां बागी और निर्दलीय प्रत्याशी दोनों प्रमुख दलों की नैया पार लगाएंगे।
10 पंचायतों में निर्दलीय किंग मेकर
वहीं 4 जिलों की 10 पंचायतें ऐसी हैं जहां पर भाजपा और कांग्रेस को बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीय और बागी प्रत्याशियों का सहारा लेना पड़ेगा। इन पंचायतों में बागी और निर्दलीय किंग मेकर की भूमिका में है। इन पंचायतों में टोडाभीम, सादुलशहर, छीपाबड़ौद, बारां, अटरू, सांगोद, इटावा , करौली, हिंडौन और सार्दुल शहर प्रमुख हैं।
देर रात होगा जिला प्रमुख के प्रत्याशियों चयन
इधर दोनों ही प्रमुख दलों की ओर से चारों जिलों में जिला प्रमुख के पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा देर रात तक हो सकती है। जिला परिषद चुनाव में दोनों ही दलों की ओर से प्रत्याशी कौन होंगे? इसे लेकर दोनों पार्टियों में उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है।
अगली खबर