पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के चयन के लिए रायशुमारी जारी, कांग्रेस में 30 नवंबर को सौंपे जाएंगे पैनल

जयपुर। प्रदेश के 4 जिलों कोटास बारां, करौली और श्रीगंगानगर जिलों में हो रहे पंचायत और जिला परिषद चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू हो गए हैं। इसी बीच कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन के लिए रायशुमारी जारी है।
पिछले 3 दिन से कांग्रेस के जिला प्रभारी और संभाग प्रभारी अपने अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर पंचायत और जिला स्तर पर दावेदारों से वन टू वन मुलाकात करके उनसे जमीनी फीडबैक ले रहे हैं, जिसमें टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं कार्यकर्ताओं से उनकी जीत के दावों के समीकरण भी जान रहे हैं।
इसके अलावा रायशुमारी के दौरान कांग्रेस के जिला प्रभारी संभाग प्रभारियों ने पार्टी के विधायकों और स्थानीय नेताओं और वरिष्ठ नेताओं से भी दावेदारों के नाम लिए और जमीनी फीडबैक भी लिया। हालांकि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को कई पंचायतों के पैनल रात को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को मिल गए थे, लेकिन चारों जिलों से संपूर्ण पैनल मिलने के बाद ही टिकट फाइनल होंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के जिला प्रभारी और चुनाव पर्यवेक्षक मंगलवार शाम को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को नामों को पैंनल सौंपेंगे।
1 दिसंबर को होगी प्रत्याशियों की घोषणा
बताया जा रहा है कि जिला प्रभारियों की ओर से पैनल सौंपने के बाद ही प्रदेश कांग्रेस की ओर से जमीनी फीडबैक के आधार पर प्रत्याशियों का चयन कर नामों की घोषणा की जाएगी। कहा जा रहा है कि 1 दिसंबर की रात को ही प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद प्रत्याशी 2 दिसंबर को नामांकन के अंतिम दिन पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे।
गौरतलब है कि पंचायत और जिला परिषद के चुनाव 3 चरणों में होने हैं, पहले चरण का चुनाव 12 दिसंबर, दूसरे चरण का चुनाव 15 दिसंबर और तीसरे चरण का चुनाव 18 दिसंबर को होगा। चारों जिलों के लिए मतगणना 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे से होगी।4 जिलों में 106 जिला परिषद सदस्य, 568 पंचायत समिति सदस्य, चार जिला प्रमुख और चार उप जिला प्रमुख, 30 प्रधान और 30 उपप्रधान के लिए चुनाव होना है।