पंजाब में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरेगी बिहार की बेटी, इस फेमस शो के लिए हुआ चयन

रितेश कुमार/समस्तीपुर. समस्तीपुर की बेटी हर्षप्रीत कौर ने वॉइस ऑफ पंजाब में एक बार फिर जजों का दिल जीतकर सीजन 14 में अपना स्थान पक्का कर लिया है. सोमवार से इसका कार्यक्रम चैनल पर दिखाया जाएगा. अपनी मधुर आवाज के लिए जानी जाने वाली हर्षप्रीत ने बताया कि उसका चयन वाइस ऑफ पंजाब के नए सीजन के लिए हुआ है. इससे पूर्व व इसकी फाइनलिस्ट रह चुकी हर्षप्रीत ने बताया कि वह बचपन में अपने स्व. दादा अमरजीत सिंह के हारमोनियम को देखती थी. उनके गाने की डायरी को पढ़ते-पढ़ते संगीत से लगाव हो गया था. परंतु हर्षप्रीत बचपन से ही सिंगिंग की प्रयास करते रही जब दादा उनके हारमोनियम बजाते थे, तो घर में बैठी वह गुनगुनाने लगती थी.
हर्षप्रीत के पापा तेजपाल सिंह ने बताया कि जब मुझे पता लगा कि बेटी की रुचि संगीत में है, तो मैंने विधिवत तरीके से संगीत की तालीम के लिए लखनऊ भेज दिया. अभी संगीत की शिक्षा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर से ले रही है. बताया जाता है कि हर्षप्रीत की आवाज ऐसी है कि अपने शुरू की आवाज से बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार व बॉलीवुड सिंगर का दिल जीत चुकी हैं. अब वॉइस ऑफ पंजाब के कार्यक्रम में पहले भी जजों का दिल जीत चुकी है और अब फिर शुरू होने वाली सोमवार से कार्यक्रम में अपना जलवा बिखरेगी.
इन भाषाओं में बिखेर चुकी है जलवा
हर्षप्रीत अपनी सुर से समस्तीपुर, दरभंगा व मधुबनी और मिथिलांचल के लोगों का दिल जीत चुकी है. भोजपुरी, मैथिली पंजाबी, सूफी, भजन व बॉलीवुड गायकी से दिल जीत कर गायकी के क्षेत्र में अपना पहचान बन चुकी है. साथ ही बिहार में होने वाली जिला स्थापना दिवस, बिहार स्थापना दिवस, मजुषा महोत्सव भागलपुर, विश्व व्यापी मलमास मेला, कला सांस्कृतिक और युवा विभाग, श्रावणी मेला पर्यटन विभाग की तरफ से गाने का अवसर मिला है. सरकारी कार्यक्रम में भी वह अपना जलवा संगीत के माध्यम से दिखा चुकी है.
.
Tags: Bihar News, Entertainemnt, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 22:35 IST