पटना आने-जाने वाली फ्लाइट का विंटर शेड्यूल जारी, 29 से शुरू होगी इन शहरों के लिए उड़ान, जानें डिटेल
उधव कृष्ण/पटना. स्पाइस जेट और इंडिगो ने पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाली फ्लाइट का विंटर शेड्यूल जारी कर दिया है. बता दें कि यह शेड्यूल आगामी 29 अक्टूबर यानी रविवार से लागू कर दिया जाएगा. जो अगले साल 30 मार्च तक प्रभावी रहेगा. हालांकि, ठंड के मौसम में कोहरा बढ़ने और दृश्यता घटने पर विंटर शेड्यूल में आंशिक बदलाव की संभावना है.
जान लीजिए नया शेड्यूल
इस नए विंटर शेड्यूल के हिसाब से जयपुर से पटना के लिए इंडिगो की सीधी उड़ान 29 अक्टूबर से शुरू हो रही है. यह विमान सप्ताह में सातों दिन जयपुर से पटना के लिए उड़ान भरेगी. वहीं, 29 अक्टूबर से दिल्ली की पहली फ्लाइट सुबह 08:30 बजे होगी जबकि आखिरी फ्लाइट रात 09:20 पर जाएगी. नए शेड्यूल में इंडिगो की 28 और स्पाइस की पांच जोड़ी फ्लाइटें शामिल की गई हैं. सूत्रों की मानें तो 29 अक्टूबर से पहले बाकी बचे सभी फ्लाइटों का विंटर शेड्यूल भी जारी हो जाएगा.
जयपुर- पटना- गुवाहाटी सेक्टर के बीच प्रस्तावित इंडिगो की यह नई उड़ान 6 ई 487 जयपुर से उड़ान भरने के बाद दोपहर 02:55 बजे पटना में लैंड करेगी और फिर पटना एयरपोर्ट से अपराह्न 03.30 बजे गुवाहाटी के लिए रवाना होगी. वहीं, जयपुर से पटना के सफर में करीब डेढ़ घंटे का समय लगेगा. हालांकि, पटना से जयपुर जाने के क्रम में कोई फ्लाइट शुरू नहीं हुई है. पटना के यात्रियों को अब भी जयपुर जाने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट से ही जाना होगा.
यह भी पढ़ें : घर से भाग कर दो लड़कियों ने रचाई शादी, बोलीं- हम साथ ही रहेंगे, भले ट्रेन के आगे धक्का दे दो
28 विमानों का विंटर शेड्यूल हुआ जारी
इंडिगो ने भुवनेश्वर, जयपुर, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, रांची, चंडीगढ़, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता और गुवाहाटी के लिए कुल 28 विमानों का विंटर शेड्यूल जारी कर दिया है. जबकि, स्पाइसजेट ने दिल्ली के लिए 02, मुंबई, हैदराबाद- चेन्नई और बेंगलुरु के लिए एक-एक यानी कुल 05 विमानों का शेड्यूल जारी किया है. वहीं, अन्य कंपनियों में फ्लाइबिग, एयर इंडिया और विस्तारा एक-दो दिन में शेड्यूल जारी करेगा. सूत्रों के अनुसार, विस्तारा पहले की तरह सुबह और शाम में दिल्ली- पटना- दिल्ली के लिए दो, एयर इंडिया की तीन और फ्लाइबिग की एक या दो विमान ही विंटर शेड्यूल में शामिल होने की उम्मीद है.
ट्रेन में सीट नहीं, आसमान छू रहा फ्लाइट का किराया
दीवाली से पहले ट्रेनों में जगह नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में लोग विमान से यात्रा करने के लिए टिकट ले रहे हैं. इसका लाभ उठाते हुए विमान कंपनियों ने टिकट की कीमतों में इज़ाफा कर दिया है. 27 अक्टूबर यानी आज से 04 नवंबर तक दिल्ली से पटना के लिए विमान का किराया 05 से 06 हजार रुपये है.
वहीं, 08 नवंबर को इस रूट पर विमान का किराया बढ़कर 10 हजार रुपए पर पहुंच गया है. इसके अलावा 10 नवंबर को 13 हजार और 11 नवंबर को 15 हजार रुपए की टिकट बिक रही है. इसी तरह से 26 अक्टूबर को रांची के लिए विमान का किराया 56,00 रुपये रहा. जबकि, 10 व 11 नवंबर को यह बढ़कर 11 से 13 हजार रुपये तक हो गया है. वहीं, दुबई का किराया 11,620 रुपये और सिंगापुर का 11,500 रुपये है.
.
Tags: Bihar News, Domestic Flights, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 20:06 IST