पटाखे चल जाने के कारण घबराई घोड़ी दूल्हे को ले भागी, 4 किलोमीटर तक दौड़ती रही, Viral Video-mare frightened by fireworks-ran for 4 kilometers with groom– News18 Hindi

जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो अजमेर जिले के नसीराबाद इलाके के रामपुरा गांव का बताया जा रहा है. यहां चार दिन पहले एक विवाह समारोह के दौरान तोरण की रस्म चल रही थी. दूल्हा घोड़ी पर बैठा रस्म अदायगी कर रहा था. इसी दौरान अचानक से वहां आतिशबाजी होने से घोड़ी बिदक गई. पहले तो घोड़ी थोड़ी आगे पीछे हुई बाद में वह दूल्हे को लेकर वहां से सरपट दौड़ पड़ी. पटाखे की आवाज से चमकी घोड़ी करीब 4 किलोमीटर तक भागती रही. उसके पीछे पीछे दूल्हे के परिजन और घोड़ी का मालिक दौड़ता रहा.
दूल्हे की तबीयत खराब हो गई
हालात बेकाबू होते देखकर कुछ बारातियों ने कार-बाइक से घोड़ी का पीछा करना शुरू किया. करीब 4 किलोमीटर दूर जाकर घोड़ी को पकड़ा जा सका. बारातियों ने दूल्हे को जैसे तैसे बचाया. इस घटना के बाद दूल्हे की तबीयत खराब हो गई. वहीं विवाह समारोह में अफरातफरी का माहौल हो गया. दूल्हे के सही सलामत होने पर परिजनों और रिश्तेदारों ने राहत की सांस ली. लेकिन इस दरम्यिान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. यह वीडियो बाद में सोशल मीडिया में वायरल हो गया. भले ही इस घटना में दूल्हे की जान पर बन आई हो लेकिन यूजर्स अब इस वीडियो को मजे ले लेकर देखकर लोटपोट हो रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.