Entertainment
‘पठान’, ‘जवान’ या ‘गदर 2’ नहीं, सिर्फ 3 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भी मारी बाजी, बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर

04

फिल्म की कहानी की बात करें तो ये कहानी साथ में रहने वाले कुछ लड़को की है, जो एक खेल खेलते हैं, जिसका नाम है ओइजा बोर्ड. इस गेम से पहले तक फिल्म आपको खूब हंसाएगी, लेकिन फिर कहानी फिर पलटी. 7 कुंवारे लोग एक आत्मा को बुला लेते हैं और फिर एक आत्मा उन्हें नजर आती हैं, जिसके बाद घर में डरावाना रुप दिखने लगता है. कास्ट की बात करें तो फिल्म सौबिन शाहिर, अर्जुन अशोकन, स्नेहा मैथ्यू, सीजू सनी, सजिन गोपू और आदित्य भास्कर अहम किरदार में नजर आए थे. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब