पति से तंग आई पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश, कब्रिस्तान में पत्थर से कुचलवा दिया

विष्णु शर्मा.
जयपुर. जयपुर में एक पत्नी (Wif) ने अपने प्रेमी (Lover) के जरिये पति (Husband) को ऐसी दर्दनाक मौत दी कि इससे सुनने और देखने वालों को रूह कांप उठी. पिंकसिटी में करीब दो सप्ताह पहले हुये इस ब्लाइंड मर्डर (Blind murder) का पुलिस ने राजफास कर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. युवक की हत्या कब्रिस्तान (Cemetery) में बड़े पत्थर से सिर और चेहरा कुचलकर की गई थी. आरोपियों ने जब घटना राजफास किया तो पुलिस भी सकते में आ गई.
पुलिस के मुताबिक चार मार्च को गुलाबीनगरी के आदर्श नगर थाना इलाके में स्थित कब्रिस्तान में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में उसकी शिनाख्त करवाई तो उसकी पहचान शाहरुख पुत्र मोहम्मद अशरफ के रूप में हुई. शाहरुख की हत्या क्रूरतापूर्वक बड़े पत्थर से चेहरे और सिर पर वार करके की गई थी. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर आरोपियों की तलाश में लिये टीमों का गठन किया. पुलिस टीम ने दो सप्ताह के अथक प्रयास के बाद केस की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रारंभिक जांच में सामने आ गई थी पत्नी की भूमिका
प्रारंभिक जांच में शाहरुख की पत्नी गुलनाज की भूमिका संदिग्ध पाई गई. पुलिस ने पाया कि गुलनाज के गाजियाबाद निवासी मोहम्मद इमरान उर्फ अज्जु से प्रेम संबंध है. इस पर पुलिस तकनीकी रूप से जांच करते हुये इमरान तक पहुंची. बाद में कड़ी से कड़ी जोड़कर वारदात में शामिल गुलनाज और उसके प्रेमी गाजियाबाद निवासी मोहम्मद इमरान उर्फ अज्जु तथा उसके साथियों धीरज उर्फ छुट्टन व नीतेश कुमार को दबोच लिया.
शाहरुख की नशे की लत से परेशान थी
जांच में पता चला की गुलनाज अपने पति शाहरुख की नशे की लत और आये दिन मारपीट करने से परेशान थी. शाहरुख कोई काम धंधा भी नहीं करता था. इस बात से वह परेशान थी। इस पर उसने पति का काम तमाम करने के लिये प्रेमी मोहम्मद इमरान से मिलकर योजना बनाई. योजना तैयार होने के बाद गुलनाज ने प्रेमी इमरान और उसके दो साथियों धीरज उर्फ छुट्टन और नीतेश कुमार को जयपुर बुलाकर अपने घर तथा पति के बारे में पूरी जानकारी दी.
शराब पिलाकर मार डाला
उसके बाद गुलनाज के प्रेमी मोम्मद इमरान ने धीरज व नीतेश कुमार के साथ शाहरुख की रैकी करनी शुरू कर दी. 4 मार्च को वे शाहरुख को बहाने से कब्रिस्तान में सुनसान दरगाह परिसर में ले गये. वहां शराब पिलाकर उसे नशे में धुत्त कर दिया. बाद में पीछे से सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी थी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये.
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Jaipur news, Murder case, Rajasthan latest news, Rajasthan news