Entertainment
पति से तलाक के बाद प्रेग्नेंट हुई ये एक्ट्रेस, शेयर की बेबी बंप की फोटो | actress lala kent expecting second baby share photo with baby bump


बच्चा पैदा करने के लिए पति की जरूरत नहीं- लाला केंट
लाला केंट ने रान्डेल एम्मेट (Randall Emmett) से शादी की थी, जिससे उनकी पहली बेटी ओशन हुई। लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। ऐसे में दूसरा बेबी करने के लिए केंट ने इंट्रायूटेराइन इनसेमिनेशन (IUI) तकनीक का सहारा लिया।
यहां पढ़ें: हॉलीवुड की ताजा खबरें
केंट का कहना है कि बच्चा पैदा करने के लिए पार्टनर की जरूरत नहीं है। यह 2024 है। आज के जमाने में बच्चा पैदा करने के लिए कई तरीके हैं।