पत्नी एक दिन पीहर क्या गई पति का बैठ गया दिल, हुआ ऐसा हताश कि दुनिया ही छोड़ दी…परिजन रह गए सन्न…

उदयपुर. उदयपुर जिले से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पति ने पत्नी वियोग में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है पत्नी एक दिन पहले ही अपने पीहर गई थी. लेकिन वह यह बर्दाश्त नहीं कर पाया और अपनी जान दे दी. युवक को फंदे पर लटके देखकर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल वह पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार सुसाइड का यह खौफनाक मामला गोगुंदा थाना इलाके से जुड़ा है. गोगुंदा इलाके के छिपाला के नया भीलवाड़ा बस्ती में सुसाइड का यह केस शनिवार को सामने आया है. यहां के चेनाराम गमेती ने पत्नी वियोग में फांसी के फंदे से लटककर की खुदकुशी कर ली. चेनाराम की पत्नी एक दिन पहले ही शुक्रवार को अपनी पीहर जोगियों का गुड़ा गई थी.
सुबह कमरे से बाहर नहीं आया तो हुआ शक
बताया जा रहा है कि इससे चेनाराम उदास हो गया. वह अनमना रहने लग गया. देर रात वह अपने कमरे में सोने गया लेकिन सुबह बाहर नहीं निकला. शनिवार को सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने उसे संभाला. जैसे ही उसका कमरा खोला गया तो वे सन्न रह गए. चेनाराम कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. यह देखकर वहां कोहराम मच गया.
पुलिस जुटी है पूरे मामले की जांच में
बाद में स्थानीय थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इस पर गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चेनाराम गमेती शव को फंदे से नीचे उतरवाया और उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहां परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. फिर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक चेनाराम ने शुक्रवार देर रात को ही फांसी का फंदा लगा लिया था. प्रारंभिक रूप में इसे पत्नी वियोग में की गई आत्महत्या माना जा रहा है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
.
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 16:39 IST