Entertainment
पत्नी की अपकमिंग फिल्म प्रमोशन के लिए इस एक्टर ने किया इंकार, फैंस बोलें- लकी | sargun mehta husband ravi dubey refused to work for upcoming film jatt nu chudail takri promotion know the reason why

सरगुन मेहता ने बताई ये वजह (Sargun Mehta told Ravi Dubey’s reason)
एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने रवि दुबे के प्रमोशन ना करने की वजह बताते हुए कहा – “रवि मजाक में भी मेरे बारे में कुछ गलत नहीं कहता और ना मजाक सुनता है। जब मैंने टाइटल ट्रेक पर रील बनाने को कहा तो उसने कहा ये नहीं होने वाला है। वो बहुत ज्यादा रिस्पेक्टफुल है, वो मुझे जो भी बुलाता है। मजाक में भी वो मुझे ये नहीं बोलेगा।” इस इंटरव्यू को देख सोशल मीडिया पर फैंस के रेस्पोंस आ रही हैं। कोई कपल को क्यूट कह रहा है तो कोई लकी।
यह भी पढ़ें
सिद्धू मूसेवाला की मां हुई प्रेग्नेंट, मार्च में देंगी बच्चे को जन्म
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
इस दिन होगी फिल्म रिलीज (Film Release Date)
फिल्म ‘जट नू चुडैल टाकरी’ 15 मार्च, 2024 को रिलीज होने वाली है। कलाकारों में गिप्पी (Gippy Grewal), सरगुन (Sargun Mehta) और रूपी (Roopi Gill), निर्मल ऋषि (Nirmal Rishi), अमृत अंबी (Amrit Amby) के साथ और भी कई सितारें शामिल हैं।